एनएचएम कांड : सरगनाओं की कड़ी जोड़ने में थानेदार ने निभाई अहम भूमिका

एनएचएम कांड : सरगनाओं की कड़ी जोड़ने में थानेदार ने निभाई अहम भूमिका

ग्वालियर। नर्सिंग भर्ती परीक्षा में दो महीने बाद सरगनाओं के हाथ लगने पर एसआईटी को इनके तार जोड़ने वाले का भी खुलासा हो गया है। इसके पीछे मध्यप्रदेश पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर ही बिचौलिया निकला है, जिसने पर्चा लीक करने की प्लांिनग करने वाले तरूणेश उर्फ गुरु और एमईएल कंपनी के कर्मचारी चिराग की ंिलक को जोड़ा था, इसके बाद दोनों सरगनाओं ने सब इंस्पेक्टर द्वारा कराई गई मुलाकात के बाद आगे की प्लांिनंग कर पर्चा बेचने का खाका रचा था। एनएचएम भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पड़ताल कर रही एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को इस कांड का अहम आरोपी हाथ लगा है। हैरानी की बात है कि यह आरोपी पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ है, जिसने पूरी जानकारी होने के बाद भी पर्चा लीक कराने वाले सरगनाओं को आपस में मिलवाया और नर्सिंग भर्ती परीक्षा कांड में रकम का हेरफेर अपने अकाउंट से किया था। दरअसल हाल ही में एसआईटी की टीम ने परीक्षा कराने वाली एमईएल कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की थी। जिसमें दो सरगनाओं का खुलासा हुआ था, इनमें एक आरोपी इंदौर का चिराग अग्रवाल एमईएल में पहले नौकरी कर चुका था। जबकि दूसरा तरूणेश उर्फ गुरु था, जिसने इलाहाबाद के राजीव नयन और पुष्कर पांडे को इंवॉल्व कर पेपर सॉल्व कराने के बाद परीक्षार्थियों को बेचा था। एसआईटी की टीम ने जब गुरु और चिराग से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि इन दोनों सरगनाओं की ंिलक जोड़ने में मध्यप्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र तोमर का अहम रोल रहा है। इस थानेदार ने ही गुरु के कहने पर चिराग से पूरी डील की थी, जिसके बाद दोनों सरगनाओं ने अपनी-अपनी भूमिका के तहत काम कर नर्सिंग भर्ती परीक्षा के पेपर का मार्केट में सौदा किया था। खाते से लेनदेन के मिले सबूत: एसआईटी की हिरासत में आए थानेदार के खाते में टीम को पर्चा लीक होने की रकम के ट्रांजेक्शन का सबूत मिला है, जिसके आधार पर एसआईटी ने सब इंस्पेक्टर को आरोपी बनाकर पुलिस रिमांड पर लिया है।

ग्वालियर का निवासी बुरहानपुर में पदस्थ

पर्चा लीक कांड के सरगनाओं की कड़ी जोड़ने वाला सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र तोमर ग्वालियर का रहने वाला है जिसकी 2016 में पुलिस विभाग में नौकरी लगी थी। परीक्षाओं की भर्ती के दौरान ही शैलेन्द्र की गुरु से पहचान हुई थी।

दोस्त के कहने पर षड्यंत्र में हुआ शामिल

एनएचएम पर्चा लीक कांड में गिरμतार हुआ सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र ही तरूणेश उर्फ गुरु का दोस्त है जिसने गुरु के कहने पर ही इंदौर के चिराग को इस षड्यंत्र में शामिल करवाया था।

चार लोगों ने पटवारी बनाने का किया सौदा

पटवारी भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट कराने के नाम पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ली है। जिसके बाद पुलिस अब चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है। दरअसल क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि पकड़े गए संदेहियों के पटवारी भर्ती गिरोह से कनेक्शन है, जो 20 लाख वसूलकर पटवारी बनवाने की गारंटी ले रहे हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने चारों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है। खबर लिखे जाने तक इनके खिलाफ एफआईआर होने के संकेत पुलिस महकमे से दिए जा चुकेथे।