पानी घटने के बाद नर्मदा तटों पर फैली गंदगी,ननि का अभियान बेअसर

पानी घटने के बाद नर्मदा तटों पर फैली गंदगी,ननि का अभियान बेअसर

जबलपुर । विगत दिनों नर्मदा तट ग्वारीघाट में बार-बार पानी बढ़ने और इसके घटने के बाद तटों पर भारी मात्रा में सिल्ट देखी गई। नगर निगम ने इसे अभियान चलवाकर हटाने का दावा भी किया मगर हालात वर्तमान में बहुत अच्छे नहीं हैं। पानी घटने के बाद घाटों पर भारी मात्रा में अभी भी सिल्ट देखने मिल रही है। यहां तक कि गत दिवस पितृमोक्ष अमावस्या पर पुरखों को विदा करने पहुंचे लोगों को इस सिल्ट से असुविधा भी उठानी पड़ी। नगर निगम ने यहां से कई टन सिल्ट हटवाने का दावा किया है। हालात देखकर निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने सफाई ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया है। नगर निगम के 45 कर्मचारी इस कार्य में दिन व रात में भी जुटे बताए जा रहे हैं। यहां पर जेसीबी से लेकर जेट मशीन तक सक्रिय है। काम में लापरवाही बरते जाने पर सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है तथा समय पर काम न करने के कारण उस पर जुर्माना लगाने भी विचार किया जा रहा है।

कोताही के चलते समय सीमा में नहीं हो पाया काम

निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने पितृमोक्ष अमावस्या के पूर्व इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए थे मगर काम तय समय तक पूरा नहीं हो पाया। इसी कोताही पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। विगत रात्रि एक बार फिर बरगी बांध से पानी छोड़ा गया है जिसके बाद घाटों पर 3 से 4 फीट पानी बढ़ा है।