विवाद निराकरण का सक्षम माध्यम मध्यस्थता

विवाद निराकरण का सक्षम माध्यम मध्यस्थता

जबलपुर । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) में 7 सितंबर से 18 सितंबर तक 40 घंटे का अधिवक्तागण हेतु आॅनलाईन मीडियेशन प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजय यादव के संदेश का वाचन किया गया। जिसमें कहा गया कि मध्यस्थता विवाद के समाधान का एक सक्षम माध्यम है। मध्यस्थता हिंसा, घृणा, धमकियों से हटकर एक सम्य उपाय है। जिसमें पक्षों में एक दूसरे की बातें सुनने, भावनाओं को समझने का सही अर्थों में अवसर प्राप्त होता है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सागर जिले की तहसील गढ़ाकोटा, सतना जिले की चित्रकूट, उचेहरा, सीहोर जिले की इच्छावर, सिवनी जिले की घंसौर, शाजापुर जिले की नलखेड़ा, शिवपुरी जिले की खनियाधाना व पोहरी तहसील, उमरिया जिले की बिरसिंगपुर पाली, मानपुर, राजगढ़ जिले की जौसपुर व मण्डला जिले की नैनपुर तहसील से दो-दो अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण में शामिल किया गया। जिन्हें प्रशिक्षण सालसा की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. ओपी रायचंदानी मनोचिकित्सक मेडीकल कालेज जबलपुर व डॉ. सीएसएस ठाकुर सेवानिवृत्त प्रोफेसर समाजशास्त्र द्वारा पक्षकारों की मनोदशाओं व अन्य आवश्यक पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।