खरगोन में बनेगा नवग्रह कॉरिडोर: सीएम

खरगोन में बनेगा नवग्रह कॉरिडोर: सीएम

खरगोन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को मध्यप्रदेश के खरगोन दौरे पर रहे। यहां उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर नवग्रह मेला मैदान पर विशाल सभा को संबोधित किया। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की। साथ ही नवग्रह कॉरिडोर बनाने का भी ऐलान किया। इससे पहले नड्डा ने खरगोन में सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा से सभा स्थल तक रोड शो किया। शहर के नवग्रह मेला मैदान पर 6 माह में दूसरी और जिले में तीसरी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। पहले से महिला सम्मेलन, राज्य स्तरीय स्वरोजगार एवं आवासीय भू- अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण करने का कार्यक्रम तय था, जो बाद में बदल दिया गया।

कमलनाथ सरकार ने विकास को रोका

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार आई तो उन्होंने विकास की गंगा को अवरुद्ध किया। मोदी के नेतृत्व में केवल सरकार ही नहीं बदली, उन्होंने कार्य करने की संस्कृति को भी बदल डाला। हमारी दोनों सरकारें यानी मोदी और शिवराज सरकारें प्रो-रिस्पोंसिबल, प्रोएक्टिव सरकारें हैं। 9 साल पहले भ्रष्टाचारी देशों में भारत का नाम आता था। 2जी घोटाला, कोल घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाला। कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाले किए।