यात्रा से पहले यात्रियों का वजन करवा रही न्यूजीलैंड एयरलाइन

यात्रा से पहले यात्रियों का वजन करवा रही न्यूजीलैंड एयरलाइन

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड एयरलाइन एक अनोखा प्रयोग कर रहा है। यहां हवाई यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों के वजन की जांच की जा रही है। एयरलाइन के अधिकारियों का कहना है कि पायलट की सहूलियत के लिए सर्वे किया जा रहा है। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय एयरलाइन का कहना है कि एक महीने के सर्वे के दौरान वह 10 हजार यात्रियों का वजन करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वजन की जानकारी होने के बाद पायलट टेक आफ और लैंडिंग के समय बेहतर ढंग से संतुलन बना सकता है। हालांकि, गोपनीयता बनाए रखने के लिए वजन किसी और को नहीं दिखेगा। वजन के आंकड़े से एयरलाइन कर्मचारी भी अनभिज्ञ रहेंगे।

देशवासियों का बढ़ता वजन भी है चिंता

विभाग का कहना है कि एक विकल्प है कि विभाग द्वारा जारी मानक वजन को लागू किया जाए। फिलहाल, 13 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए विभाग ने 86 किग्रा मानक वजन तय किया, जिसमें सामान का वजन भी शामिल है। विभाग ने 2004 में वजन के आंकड़े को 77 किग्रा से बढ़ाकर 86 किग्रा मानक वजन तय किया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उनके देशवासियों का वजन बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण में एक वयस्क के मोटापे की दर 34% है।

जुलाई तक चलेगी वजन करने की प्रक्रिया

न्यूजीलैंड के एयरलाइन का कहना है कि घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों का वजन कुछ साल पहले किया गया था। जेम्स का कहना है कि वजन करवाने में यात्रियों को डरना नहीं चाहिए। यह बेहद आसान और स्वैच्छिक है। वजन कराने के बाद आप सफल टेक आफ और लैंडिंग सुनिश्चित कर सकते हैं। अधिकारी का कहना है कि सर्वे इस सप्ताह शुरू हुआ था, जो जुलाई तक चलेगा। इस दौरान यात्रियों के वजन का डेटा एकत्रित करके उसी के आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे।

प्लेन में जाने वाली हर चीज का होता है वजन

एयरलाइन के वजन तौलने वाले अधिकारी एलिस्टेयर जेम्स ने कहा कि हम विमान में जाने वाली हर चीज का वजन करते हैं, फिर चाहे वह कार्गो हो, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ हो या फिर प्लेन में साथ ले जाने वाले सामान का वजन, प्लेन के अंदर हर चीजों का वजन किया जाता है। यात्रियों, कर्मचारियों और बैग्स के वजन के लिए हम औसत वजन का इस्तेमाल करते हैं, जो इस सर्वे के बाद हमें पता चलता है। नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि जानकारी के लिए संख्याओं की जरूरत होती है।