सिर्फ रक्तदान नहीं, ये जीवनदान जैसा पावन कार्य

सिर्फ रक्तदान नहीं, ये जीवनदान जैसा पावन कार्य

जबलपुर । रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं है, वह किसी को जीवन देने जितना पावन कार्य है, जिसकी तुलना किसी भी दान से नहीं की जा सकती है। आजादी के पुण्य मौके पर हमारे हर उम्र वर्ग के लोगों का जो उत्साह शिविर में देखने को मिला है, वह मानवीयता का जीवंत उदाहरण है, जो सिर्फ हमारे देश में ही देखने को मिल सकता है। शक्ति नगर महिला मंडल द्वारा मुक्ति फाउंडेशन और रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन शक्ति नगर जैन संतभवन में किया गया। इस मौके पर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए सभी उम्रवर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर अनूठा संदेश दिया। आयोजन में रेडक्रॉस सचिव आशीष दीक्षित, एल्गिन हॉस्पिटल से डॉ. संजय मिश्रा, मुक्ति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विवेक जैन व सभी सदस्य उपस्थित थे। पावन आयोजन में संगठन की प्रांतीय चेयरपर्सन सीमा जैन, अध्यक्ष हेमा जैन, सचिव वैशाली जैन, दीप्ति जैन, विनीता जैन, प्रीति जैन, रिंकी नाहर सरिता जैन, सविता जैन, सन्मति ज्ञानोदय समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन, अजय पटोरिया, डॉ सुधीर जैन, रवि जैन आदि उपस्थित थे।