ईसी ने 23 कॉलेजों की संबद्धता को हरी झंडी दी

ईसी ने 23 कॉलेजों की संबद्धता को हरी झंडी दी

ग्वालियर। जीवाजी विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यपरिषद की विशेष बैठक हुई, जिसमें एमबीए कोर्स चलाने वाले 17 कॉलेजों सहित कुल 25 कॉलेजों को सत्र 2023-24 की संबद्धता देने का निर्णय लिया गया। बैठक में एमएससी जैव रसायन सत्र 2020-21 और 2021-22 के थर्ड सेम के छात्रों की एटीकेटर परीक्षा कराने का मामला रखा गया, जिसमें बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तीन वर्ष की अवधि में पूर्ण करने की बाध्यता हटा दी है, इसलिए छात्रों की परीक्षा कराई जा सकती है।

मूर्तियां लगने में हो रही देरी पर ईसी मेंबर नाराज

ईसी मेंबर प्रदीप शर्मा ने जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति लगाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। ईसी मेंबर शिवेंद्र सिंंह राठौर ने मल्टीआर्ट कॉम्पलेक्स के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने का मुद्दा उठाया। ईसी मेंबर ने कहा कि मूर्तियां लगने में कितना क्या खर्च आएगा, इसे लेकर अभी एस्टीमेट ही तैयार नहीं है। निर्णय लिया गया कि अगली भवन समिति में प्रकरण को रखकर निर्णय लिया जाएगा।

इन कॉलेजों को मिली संबद्धता

भारतीयम विद्या मंदिर, डिवाइन इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, नागाजी इंस्टीट्यूट, महाराणा प्रताप कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अनंत इंस्टीट्यूट, वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जैन कॉलेज ग्वालियर, श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, श्रभ्राम स्कूल ऑफ बिजनिस स्टडीज मुरैना, श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ एजीटी एंड साइंस, अंबिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट शिवपुरी, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज अशोकनगर, विंग्स कॉलेज ग्वालियर, स्वयंप्रभा कॉलेज भिंड, आईपीएस कॉलेज मुरैना, सैनिक डिग्री कॉलेज, जयश्री कृष्ण कॉलेज, सरवानी कॉलेज, जावित्री देवी कॉलेज मुरैना।