क्लासिकल और फोक डांस पर नूतन की छात्राओं ने दी दमदार परफॉर्मेंस

इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन में कड़ी टक्कर देने की छात्राएं कर रहीं तैयारी

क्लासिकल और फोक डांस पर नूतन की छात्राओं ने दी दमदार परफॉर्मेंस

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय (नूतन) कॉलेज में शनिवार को अंतर कक्षा महाविद्यालयीन स्तर प्रतियोगिता युवा उत्सव का आखिरी दिन क्लासिकल और फोक डांस के नाम रहा। कॉलेज की छात्राओं में जो जोश और उत्साह देखने को मिला, उसे देखकर लग रहा था कि यह छात्राएं इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन में अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देंगी। कॉलेज की छात्राओं ने कथक, भरतनाट्यम, मराठी, मालवा, गुजराती, गणगौर और राजस्थानी लोक गीतों पर सोलो और ग्रुप डांस किया। इनकी इस दमदार परफॉर्मेंस को देखकर सभागार तालियों की आवाज से गूंज उठा। युवा उत्सव की प्रभारी डॉ. संजना शर्मा ने बताया कि सभी छात्राओं ने क्लासिकल और फोक डांस की बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी। इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें यह छात्राएं पार्टिसिपेट करेंगीं। कार्यक्रम में 12 लोक गीतों पर छात्राओं ने डांस की प्रस्तुति दी।

दो दिन में तैयार किया डांस

मराठी लोक गीत पर हमने डांस परफॉर्मेंस दी। चार मिनट की यह प्रस्तुति थी। यह ग्रुप डांस था, जिसमें पांच लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया। इस डांस को तैयार करने में हमारे ग्रुप को दो दिन लगे। हमने इस प्रस्तुति में अपना सौ प्रतिशत दिया है। रिषिका खरात, छात्रा, बीए फर्स्ट ईयर

जीतना ही हमारा लक्ष्य

मैंने सोलो और एक ग्रुप डांस में पार्टिसिपेट किया है। सोलो में मैंने कथक किया है और ग्रुप में गणगौर लोक गीत पर प्रस्तुति दी। पिछले पांच दिनों से हम डांस की तैयारी कर रहे हैं। हम इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। मानसी मालवीय, छात्रा , बीए सेकंड ईयर

कॉम्पिटिशन की तैयारी पूरी

इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन की हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार को क्लासिकल और फोक डांस की प्रस्तुति छात्राओं ने दी। सभी छात्राओं ने बहुत अच्छा डांस किया। इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन में जो छात्राएं प्रस्तुति देंगीं उनका चयन हो गया है। डॉ. संजना शर्मा, प्रभारी, युवा उत्सव