टीआई बने सिंघम, पूर्व पार्षद ने धक्का दिया तो मारा पंजा

टीआई बने सिंघम, पूर्व पार्षद ने धक्का दिया तो मारा पंजा


उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का हेलीपेड पर स्वागत करने पहुंचे पूर्व पार्षद का विवाद एक टीआई से हो गया। स्वागत करने वालों की सूची में नाम नहीं होने पर टीआई ने जब पूर्व पार्षद को हेलीपेड में जाने से रोका तो पूर्व पार्षद ने टीआई को धक्का मार दिया, जिसके जवाब में सिंघम बने टीआई ने तत्काल पूर्व पार्षद के मुंह पर पंजा मार दिया। घटना के बाद भाजपाइयों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष नाराजगी दर्ज करवाई।


शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उज्जैन दौरा हेलीकॉप्टर से था। सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर पहुंचे थे। पुलिस ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए थे। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पहले ही पुलिस को निर्देश दिए गए थे। हेलीपेड पर स्वागत करने वालों की प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही लिस्ट में बनाई जा चुकी थी, जिसमें पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल और पूर्व पार्षद ओम अग्रवाल का नाम नहीं था। दोनों को बेरिकेड्स पर रोक दिया गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पूर्व अध्यक्ष को पहचान लिया और अंदर आने दिया, लेकिन बेरिकेड्स पर तैनात माकड़ोन थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने पूर्व पार्षद ओम अग्रवाल को रोक दिया, जिससे गुस्से में आकर ओम अग्रवाल ने टीआई को धक्का मार दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि टीआई ने खुद को संभाला और सिंघम की भांति एक पंजा पूर्व पार्षद के मुंह पर दे मारा।