मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती पर की घोषणा प्रदेश में लागू होगी लाड़ली बहना योजना

मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती पर की घोषणा प्रदेश में लागू होगी लाड़ली बहना योजना

नर्मदापुरम। नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘लाड़ली बहना’ योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आई। बेटियों के साथ कोई भेदभाव न हो, इसलिए ‘लाड़ली बहना’ योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी बहन जो इनकम टैक्स देगी, उन्हें छोड़कर सभी महिलाओं को प्रति माह योजना के माध्यम से 1 हजार रुपए दिया जाएगा। इस मौके पर सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम लोक बनाया जाएगा और कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द इसकी रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।