शहबाज को पीपीपी ने दिलाई सत्ता, कैबिनेट में शामिल नहीं

शहबाज को पीपीपी ने दिलाई सत्ता, कैबिनेट में शामिल नहीं

इस्लामाबाद।` हाल ही में पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ अपने नए मंत्रिमंडल के गठन में कुछ वक्त ले सकते हैं। दरअसल, वह जानते हैं कि मंत्रिमंडल गठन में जरा भी चूक होने पर संयुक्त विपक्ष नाराज हो सकता है। ऐसे में वह सभी सहयोगियों का साथ लेकर चलने की कोशिश में हैं। लेकिन, शहबाज शरीफ को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने में अहम भागीदार बनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चाहती है।

विशेषाधिकारों का आनंद लेने नहीं आए: पीपीपी नेता

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक पीपीपी के एक नेता का कहना है कि हम गठबंधन की कमजोर नस को समझते हैं और मौजूदा सरकार को कामयाब होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम यह धारणा नहीं बनाना चाहते कि हम सिर्फ विभागों या भत्तों और विशेषाधिकारों का आनंद लेने के लिए सत्ता में आए हैं।

शहबाज बोले- जनता में जाएगा गलत संदेश

हालांकि, शरीफ इस बात पर जोर दे रहे हैं कि पार्टी कैबिनेट में शामिल हो, क्योंकि उनका मानना है कि अगर पीपीपी इससे बाहर रहती है, तो इससे जनता में गलत संदेश जाएगा। पाकिस्तानी के अखबार द डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियों के आलाकमान ने सभी सहयोगी दलों को कैबिनेट में शामिल करने और उन्हें उनकी पसंद के मंत्रालय देने का फैसला किया है।

गठबंधन में 8 पार्टियां

द डॉन के मुताबिक पाकिस्तान की सत्ता में काबिज संयुक्त गठबंधन में 8 राजनीतिक पार्टियां और 4 निर्दलीय सदस्य शामिल हैं। शहबाज सिर्फ दो वोटों के अंतर से प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए हैं, इसलिए वे जरा सी भी चूक नहीं करना चाहते।

174 वोट हासिल कर पीएम बने शहबाज

नेशनल असेंबली में हुए अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में शहबाज को 174 वोट मिले थे। पाक की संसद की 342 सीटों में से सत्ता में आने के लिए 172 सीटों की जरूरत होती है।

नवाज आएंगे पाक, पासपोर्ट के नवीनीकरण के निर्देश

नई सरकार ने गृह मंत्रालय को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के पासपोर्ट के नवीनीकरण का निर्देश दिया है। लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेताओं के पासपोर्ट के नवीनीकरण पर काम शुरू करने का आदेश दिया गया है। इस कवायद से नवाज की स्वदेश वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सूत्रों के अनुसार ईद तक नवाज पाक आ सकते हैं।