अजहर इमाम के शतकों से पाक ने 476 रनों पर घोषित की पारी

अजहर इमाम के शतकों से पाक ने 476 रनों पर घोषित की पारी

रावलपिंडी। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों अजहर अली (185) और इमाम उल हक (157) के बेहतरीन शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को चार विकेट पर 476 रन का मजबूत स्कोर बना कर पारी घोषित कर दी। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरूआत की। उसने पांच रन बने ही थे कि खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। पाकिस्तान ने शनिवार को अपने एक विकेट पर 245 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इमाम और अजहर अली दूसरे विकेट के लिए पहले दिन हुई 140 रन की साझेदारी को 208 तक ले गए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों ने आज भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अंतत: यह साझेदारी तोड़ने में कामयाब। उन्होंने 313 के स्कोर पर इमाम को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया, हालांकि दूसरे छोर पर अजहर नहीं रुके और स्कोरबोर्ड को चलाते रहे। अजहर ने फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े, जिससे टीम 476 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई, हालांकि 414 के स्कोर पर बाबर आउट हो गए और इसके बाद 442 के स्कोर पर अजहर ने अपना विकेट गंवा दिया। अजहर ने 15 चौकों और तीन छक्कों के सहारे 361 गेंदों पर 185, जबकि इमाम ने 16 चौकों और दो छक्कों के दम पर 358 गेंदों पर 157 रन बनाए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है। बाबर ने 82 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस, नाथन लियोन और मार्नस लाबुशेन ने एक-एक विकेट लिया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर क्रीज पर हैं। ख्वाजा ने चार गेंदों में पाच रन बनाए हैं, जबकि वार्नर का अभी खाता नहीं खुला है।