सिंध नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, ढाई घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव

सिंध नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, ढाई घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव

ग्वालियर।भितरवार थाना इलाके में स्थित धूमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए गए ग्वालियर के तीन युवकों की सिंध नदी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर लगभग ढाई घंटे रेस्क्यू कर शव बाहर निकालकर पीएम हेतु पहुंचाने के उपरांत मामले को जांच में ले लिया है। चंद्रवदनी का नाका की गली नंबर पांच में स्थित बजरंग कॉलोनी में रहने वाले हैप्पी पुत्र कमलेश शर्मा उम्र 20 साल, दीपक पुत्र बलवंत प्रजापति उम्र 21 साल और विशाल पुत्र लक्ष्मण चौरसिया उम्र 20 साल पड़ोसी होने के साथ ही मित्र भी थे, जो सोमवार सुबह सोमवती अमावस्या के अवसर पर भितरवार अनुविभाग में बने धूमेश्वर मंदिर पर दर्शन के लिए गए थे। वहां दर्शन उपरांत तीनों सिंध नदी के कुंड में स्नान के लिए कूद गए। नहाते-नहाते तीनों गहरे पानी में पहुंचकर डूब गए। जब काफी देर तक तीनों बाहर नहीं निकले, तो किनारे पर रखे उनके कपड़े देखकर आसपास मौजूद लोगों को शंका हुई, जिस पर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। तीन युवकों के एक साथ पानी में डूब जाने की सूचना पाकर भितरवार एसडीओपी शैलेंद्र सिंह जादौन व भितरवार थाना प्रभारी एवं एसडीएम अश्विनी रावत तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए, उन्होंने पहले लोकल गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की, लेकिन जब उनका कुछ अता-पता नहीं चला तो एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। शाम लगभग साढे पांच बजे पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव ढूंढकर बाहर निकाल लिए। पुलिस ने तीनों शव को पीएम के लिए भेजकर मामले को जांच में ले लिया है। धूमेश्वर महादेव के दर्शन करने गए तीन युवकों की नहाते समय गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। लगभग ढाई घंटे रेस्क्यू कर तीनों के शव निकालकर पीएम के लिए पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शैलेंद्र सिंह जादौन एसडीओपी, भितरवार

प्रशासन ने दी चार-चार लाख की आर्थिक सहायता

नदी में डूबकर हुई तीन युवकों की मौत की सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने नियमानुसार मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में मातम छा गया है।