पूरे दिन चकमा देते रहे बादल उमस से हुए लोग परेशान

पूरे दिन चकमा देते रहे बादल उमस से हुए लोग परेशान

जबलपुर । दिन भर की मायूसी के बाद शाम के वक्त कुछ रिमझिम से ही लोगों को संतोष करना पड़ा। उमस अलग परेशान किए हुए है। कम बारिश से अन्नदाता किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है। जिन्होंने जून में अपनी बोवनी कर ली थी वे फसल खराब होने की चिंता में हैं। मानसून लगातार चकमा दे रहा है। वैज्ञानिक भाषा में टर्फ लाइन,चक्रवात,द्रोणिका जैसे शब्द किसानो की समझ से परे हैं और वे सीधे-सीधे मानसून की उपेक्षा पर दुखी नजर आ रहे हैं। बारिश न होने से बढ़ती उमस ने भी लोगों को हलाकान कर रखा है। हर कोई लगातार झमाझम बारिश के लिए कामना कर रहा है।

जिले में अब तक 183.1 मिमी. औसत वर्षा

दर्ज जिले में एक जून से नौ जुलाई तक 183.1 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है,जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 243.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक वषार्मापी केन्द्रल जबलपुर में 184.8 मिलीमीटर, पनागर में 120.4 मिलीमीटर, कुण्डाम में 229 मिलीमीटर और पाटन में 114 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

ऐसा रहा गुरूवार को मौसम का मिजाज

गुरूवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता 78 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.32 व सूर्यास्त शाम 7 बजे हुआ। हवाओं की दिशा दक्षिणी 5किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।