अमेरिका में प्रमिला-कृष्णमूर्ति और एमी बेरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका में प्रमिला-कृष्णमूर्ति और एमी बेरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

वाशिंगटन। अमेरिका में फिर से भारतवंशियों ने ऊंचा मुकाम हासिल किया है। इस बार एक साथ तीन भारतीय मूल के लोगों को शीर्ष पदों पर नामित किया गया है। अमेरिका में भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल को इमिग्रेशन के लिए बने शक्तिशाली हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया । वह इस उपसमिति का नेतृत्व करने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं। वहीं सांसद राजा कृष्णमूर्ति को चीन पर नवगठित हाउस कमेटी का रैंकिंग सदस्य बनाया गया है। इधर भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ.एमी बेरा को खुफिया मामलों से जुड़ी एक शक्तिशाली यूएस हाउस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं प्रमिला जयपाल

प्रमिला जयपाल वाशिंगटन के सातवें कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं। रैंकिंग सदस्य नामित किए जाने के बाद प्रमिला जयपाल ने कहा, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई महिला के रूप में वह सम्मानित महसूस कर रही हैं। प्रमिला ने कहा कि जब वह अमेरिका आई थीं तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। वह अकेली थीं और खाली हाथ थीं। लगभग 17 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें अमेरिकी नागरिक बनने का मौका मिला।