टाटा पंच सीएनजी का प्रोडक्शन शुरू, जल्द होगी लॉन्चिंग

टाटा पंच सीएनजी का प्रोडक्शन शुरू, जल्द होगी लॉन्चिंग

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स बहुप्रतीक्षित ट्विन सिलेंडर वाली पंच सीएनजी को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। मीडिया के मुताबिक, पंच के सीएनजी वर्जन का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और जल्द यह इंडियन मार्केट में अवेलबल होगी। लॉन्च होने के बाद पंच ट्विन सिलेंडर वाली देश की पहली माइक्रो एसयूवी होगी। कंपनी ने पंच सीएनजी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। कंपनी ने फरवरी 2022 में टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी लॉन्च कर इस सेगमेंट में एंट्री की थी। इसके बाद अल्ट्रोज सीएनजी को ट्विन सिलेंडर के साथ लॉन्च किया था। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में पंच सीएनजी का मुकाबला हाल में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर से होगा।

बड़े बूट स्पेस के साथ आएगी पंच

सीएनजी की सबसे खास बात ये है कि इनमें 60-लीटर की क्षमता वाला एक ट्विन-सिलेंडर टैंक सेटअप (30-30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर) दिया गया है। इससे कार के बूट स्पेस में कोई कमी नहीं होती है।

एक्सपेक्टेड फीचर्स

एसयूवी में पेट्रोल वर्जन के समान ही एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7-इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप मिल सकता है।

इंजन, पॉवर और माइलेज

पंच में अल्ट्रोज वाला ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 84 बीएचपी की पॉवर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड पर ये इंजन 76 बीएचपी और 97 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी।

अनुमानित कीमत

पंच सीएनजी की कीमत पेट्रोल वैरिएंट्स से एक लाख रुपए ज्यादा तक रखी जा सकती है। वर्तमान में पंच के पेट्रोल वैरिएंट्स की प्राइस 6 से 9.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।