कैंटोमेंट एरिया डवलपमेंट के लिए 262 करोड़ का प्रस्ताव तैयार

कैंटोमेंट एरिया डवलपमेंट के लिए 262 करोड़ का प्रस्ताव तैयार

ग्वालियर। मुरार कैंटोमेंट एरिया को सिविल क्षेत्र घोषित करने के लिए 16 अक्टूबर को दिल्ली रक्षा मंत्रालय में होने वाले प्रजेंटेशन की तैयारियों के लिए शुक्रवार को निगम अधिकारी चक्करघन्नी रहे। जिसके निगमायुक्त हर्ष सिंह की निगरानी में कैंटोमेंट एरिया के डवलपमेंट के लिए 262 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होने व खर्च के एवज में नयागांव मार्ग की 115 एकड़ फायरिंग रेंज के अलावा मोहनपुर टोल प्लाजा के पास 129 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव तैयार किया गया।

ग्वालियर में लंबे समय से सात वार्ड वाले मुरार कैंटोमेंट एरिया को सिविल एरिया में लेने के लिए प्रशासन में बैठे नेताओं द्वारा वादे व प्रयास किए जाते रहे है। लेकिन अब मामले में ठोस पहल होने के बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, निगमायुक्त हर्ष सिंह, उप सचिव वीएस चौधरी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी सहित अन्य कुछ गिनती के अधिकारी क्षेत्र को विकसित करने की प्लानिंग व प्रजेंटेशन सहित दिल्ली जाएंगे, जहां रक्षा मंत्रालय में होने वाली बैठक में शामिल होकर तैयार प्रजेंटेशन में कैंटोमेंट एरिया को डवलपमेंट के लिए 262 करोड़ की राशि की जरूरत बताई जाएगी।

विभागीय अधिकारियों से पूछ कर तैयार हुआ प्रजेंटेशन

निगमायुक्त ने दिल्ली स्तर पर होने वाले प्रजेंटेशन के लिए सुबह से तैयारी अपने हाथों में लिए रखी। जिसके चलते उन्होंने पानी-सीवर सहित इन्फ्रा स्ट्रक्चर से संबंधित अधिकारियों को बाल भवन में बैठाकर बारिकी से रिपोर्ट तैयार करवाई। साथ ही अधिकारियों से हर बिंदु पर सवाल-जवाब कर तैयारियों को फाइनल टच देने का काम किया।