दिल्ली-मुम्बई रुट का रेल यातायात रहा 4.45 घंटे ठप हेतमपुर-धौलपुर के बीच बही ट्रैक की मिट्टी-गिट्टी

दिल्ली-मुम्बई रुट का रेल यातायात रहा 4.45 घंटे ठप हेतमपुर-धौलपुर के बीच बही ट्रैक की मिट्टी-गिट्टी

ग्वालियर। दिल्ली-मुंबई रेलवे मुख्य मार्ग पर झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर में बारिश के चलते डाउन ट्रैक की मिट्टी धंसने व गिट्टी बहने से सुबह करीब सात बजे रेल यातायात रोक दिया। वहीं आगरा-ग्वालियर से रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, तो बरसात के बीच रेल ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य 4.45 घंटे चलने के बाद यातायात बहाल हुआ। जिसके बाद सुबह 10.45 बजे कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए निकाला गया।

इसके बाद रेलवे अधिकारियों की निगरानी में ट्रेनों को कम स्पीड में निकाला गया। इस दौरान झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को इटावा डायवर्ट करने के निर्णय को ट्रैक बहाल होने के बाद बदल दिया गया। साथ ही ट्रेनों को वापस उसी मार्ग से निकाला गया। वहीं दिल्ली से लेकर भोपाल के बीच कई ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर रोका गया। रविवार की सुबह कीमैन राजेंद्र कुमार सुबह रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने किलोमीटर संख्या 1288/34-36 पर देखा कि पटरी के नीचे से गिट्टी व मिट्टी तेज बारिश से बह गई है। यह देख उन्होंने तुरंत संबंधित को सूचना देकर ट्रैक को सुरक्षित किया। रेलवे ट्रैक धंसने की सूचना मिलते ही आगरा की तरफ से ग्वालियर की ओर आ रही ट्रेनों के लोको पायलटों को रेलवे कंट्रोल रूम सूचना दी।

जिस पर रेलवे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में धौलपुर-मुरैना रेल खण्ड के बीच रेल यातायात को रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारी आगरा, धौलपुर और ग्वालियर से मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर बरसात के चलते ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ। ट्रैक को सही करने के लिए ग्वालियर से रेलवे अधिकारियों ने सूखी मिट्टी और अतिरिक्त गिट्टी मंगवाई व इन्हें ग्वालियर रेल लाइन पर डलवाया गया। तब जाकर सुबह करीब 10.45 बजे रेल यातायात को येलो लाइन देकर निकाला गया। ट्रेनों को कम स्पीड में ट्रैक से गुजारा गया। वहीं, रेलवे ग्वालियर-नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी को रविवार को रद्द कर दिया। जबकि गाड़ी संख्या 11808 आगरा छावनी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को ग्वालियर स्टेशन से ही शॉर्ट ओरिजनेटिंग किया।

झांसी जाने वाली यह ट्रेनें हुईं लेट

रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह जाने के कारण दिल्ली से झांसी की ओर जाने वाली10 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 4 से 5 पांच घंटे की देरी से पहुंचीं जिससे यात्री कई घंटे यातायात बहाल होने का इंतजार करते हुए दिखे। लेट होने वाली ट्रेनों में श्रीधाम एक्सप्रेस 3.57 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस- 4.58 घंटे, पंजाब मेल 3.44 घंटे, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस 2.42 घंटे, अमृतसर विशाखापट्टनम 2.50 घंटे, गतिमान एक्सप्रेस 1.51 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 1.24 घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस-2.18 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 2.45 घंटे, मुंबई राजधानी-2.58 घंटे, निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस 4.43 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस-3.16 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।