रक्षाबंधन : डाक विभाग ने तैयार किए विशेष लिफाफे, तत्काल घर पहुंचेंगी राखी

रक्षाबंधन : डाक विभाग ने तैयार किए विशेष लिफाफे, तत्काल घर पहुंचेंगी राखी

जबलपुर । रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर हालांकि अभी समय है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए डाक विभाग में तैयारी शुरू हो गई है। डाक विभाग ने भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को ध्यान में रखते हुए बेहतर सुविधा देने का निर्णय लिया है। शहर के प्रमुख डाकघरों में 15 दिन पहले ही पेटी टांग दी गई है। इसके साथ ही बाहरी जिलों से आ रही राखियों को तत्काल मेल सेवा में शामिल करते हुए संबंधित पते पर राखी पहुंचाने की योजना तैयारी की गई है। गौरतलब है कि बारिश में राखी भीग नहीं जाए, इसका ध्यान रखते हुए रक्षाबंधन पर खास तरह का लिफाफा भी तैयार किया गया है, जो कि वाटरफ्रूफ के साथ पिंक कलर का है। डाकघर में प्रति लिफाफा 10 रुपए में मिलेगा। लेकिन अभी राखी भेजने को लेकर बहनों में कोई रुचि नहीं दिख रही है। इसी तरह से इस बार कोरियर के माध्यम से भी राखियों को लेकर बहनों में रुचि दिखाई नहीं दे रही हैं। जबकि कोरोना के कारण इस बार राखी को कोरियर करने की व्यवस्था सिर्फ मध्यप्रदेश के जिलो के लिए ही रखी गई हैं। बाहरी राज्यों में कोरियर करने की व्यवस्था नहीं हो पाएगी।

लिफाफों का विशेष रखें ध्यान

वहीं अधिकारियों ने डाक विभाग ने सभी डाकियों को निर्देश दिया गया है कि संबंधित पते पर राखी पहुंचाने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो। प्रयास हो कि सुबह के प्रथम वितरण पत्रों में राखी को भी शामिल किया जाए। इसी तरह से बारिश का ध्यान रखते हुए अन्य राज्यों से आ रही राखियों के लिफाफे को विशेष रूप से ध्यान रखे। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम संभव है कि वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध होगें।

अलग से काउंटर बनाया

राखी भेजने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रधान डाकघर में अलग से एक काउंटर शुरू किया गया है। इसमें रजिस्ट्री व स्पीडपोस्ट के जरिए राखी भेजने की व्यवस्था की गई है। साथ ही बारिश से राखी को बचाने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे आए हैं। इसी तरह से शहर भर में लगे डाक पेटियों को रोजाना नियमित चेक किया जाएगा। डाकिया राखी को प्राथमिकता से संबंधित पते पर समय से पहुंचा सकेगा। इसके लिए सभी कर्मियों को निर्देशित भी किया जा गया हैं।