छत्तीसगढ़ से आए राम-बलराम ने कान्हा में 4 माह से डाला डेरा

छत्तीसगढ़ से आए राम-बलराम ने कान्हा में 4 माह से डाला डेरा

जबलपुर । छत्तीसगढ़ के जंगल से करीब एक हजार किलोमीटर का सफर तय करते हुए कान्हा नेशनल पार्क में एक माह से राम- बलराम हाथी जमे हुए हैं। दोनों हाथियों का मूव्मेंट पार्क के किसली-कटिया के बीच बना हुआ है, जिस पर पार्क प्रबंधन नजर बनाए हुए है। जानकारों का मानना है कि दोनों हाथियों को जंगल की आवोहवा रास आ रही है, लिहाजा वे यहीं जम गए हैं। वहीं पार्क प्रबंधन द्वारा दोनों हाथियों पर विशेष निगरानी रखी जा रह है, चूंकि दोनों हाथी जंगली हैं, लिहाजा उनके विचरण और खाने-पीने में किसी भी प्रकार से कोई रोकटोक नहीं की जा रही है।

22 अप्रैल को पहुंचे थे कान्हा

मालूम हो कि उड़ीसा से छतीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र की बार्डर से मध्य प्रदेश के जंगलों में पिछले 10 माह से कदमताल करते हुए जंगली हाथी राम-बलराम गत 22 अप्रैल को कान्हा पहुंचे थे।

बांधवगढ़ में 40 हाथियों का दल है मौजूद

दोनों हाथियों के बारे में वन्य जीव विशेषज्ञों ने हाथियों के मध्य प्रदेश में बसाहट को लेकर बेहतर बताया है। वर्ष 2018 अक्टूबर माह से उमरिया जिले बांधवगढ़ नेशनल पार्क के किनारे करीब 40 हाथियों का समूह उड़ीसा- छत्तीसगढ़ से आकर डेरा डाले हुए है, ये दोनों हाथी इसी झुंड के बताए जा रहे हैं।