अभिनेता अरुणोदय की कनाडियन पत्नी के मामले में रिकॉर्ड तलब

अभिनेता अरुणोदय की कनाडियन पत्नी के मामले में रिकॉर्ड तलब

जबलपुर । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पौत्र अभिनेता अरुणोदय सिंह की कनाडियन पत्नी ली एल्टन ने एक पक्षीय तलाक को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट की शरण ली है। जस्टिस संजय यादव की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने मामले में भोपाल कुटुम्ब न्यायालय का रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को निर्धारित की है। ली एल्टन की ओर से दायर अपील में कहा गया है कि उनके पति अरुणोदय ने उनके खिलाफ तलाक की एकपक्षीय डिक्री हासिल कर ली। अपीलार्थी ने भोपाल फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त किए जाने की राहत चाही गई है। अपीलार्थी की ओर से कहा गया कि कनाडा निवासी ली एनी एल्टन का विवाह विशेष विवाह अधिनियम के तहत भोपाल में पंजीकृत हुआ था, जिसके बाद वह मुंबई में रहने लगे। इसके बाद अरुणोदय ने आना-जाना बंद कर दिया और 10 मई 2017 को भोपाल के कुटुम्ब न्यायालय में अपीलकर्ता के खिलाफ तलाक का केस दायर कर दिया, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं मिली।

सुको में याचिका

जिसके बाद अपीलकर्ता ने भी अपने पति के खिलाफ भरण-पोषण व वैवाहिक संबंधों की पुर्नस्थापना के केस मुंबई में दायर कर दिए। जब उन्हें तलाक संबंधी केस की जानकारी लगी तो उन्होंने उक्त केस को मुंबई स्थानांतरित किए जाने सुको में याचिका दायर की। बावजूद इसके उनकी गैरमौजूदगी व बिना जानकारी के कुटुम्ब न्यायालय ने एक पक्षीय तलाक की डिक्री पारित कर दी, जिसे निरस्त करने उक्त अपील हाईकोर्ट में दायर की गई है।