खालिस्तानी आतंकियों को पकड़वाने पर मिलेगा 10 लाख रु. तक का इनाम
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने धरपकड़ के लिए तेज किया अभियान
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए एनआईए ने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा सहित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच सदस्यों की गिरμतारी के लिए सूचना देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की। संघीय एजेंसी ने रिंदा और लांडा प्रत्येक के लिए 10 लाख रु. के इनाम और परमिंदर सिंह खैरा उर्फ पट्टू, सतनाम सिंह उर्फ सतबीर सिंह और यादविंदर सिंह उर्फ यड्डा पर 5 लाख रु. के नकद इनाम की घोषणा की। एनआईए ने कहा ये आतंकवादी भारत की शांति व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और पंजाब में आतंक फैलाने के उद्देश्य से बीकेआई की आतंकवादी गतिविधियों को लेकर दर्ज केस में वांछित हैं। वांछित आतंकवादियों पर पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी और व्यापारियों व अन्य प्रमुख लोगों से बड़े पैमाने पर जबरन वसूली के जरिए आतंकवादी संगठन बीकेआई के लिए धन जुटाने के आरोप हैं।