हैंडपेंटेड सिरेमिक डिनरवेयर में दिख रहे रस्टिक प्रिंट्स और महलों की जालियां

हैंडपेंटेड सिरेमिक डिनरवेयर में दिख रहे रस्टिक प्रिंट्स और महलों की जालियां

 सिरेमिक डिनरवेयर किचन स्पेस का नया ट्रेंड हैं जिसे डाइनिंग टेबल की खूबसूरती बढा़ने से लेकर किचन शेल्फ में एस्थेटिक फील तक के लिए सजाया जा रहा है। हैंडपेंटेड बोल, प्लेट्स, प्लेटर्स, आॅइल बॉटल, कप-सॉसर, कैटल, डिस्पेंसर, कॉफी टम्बलर, डिनर सेट, जग, मग्स सभी कुछ सिरेमिक में इतने नए ढंग से आ रहा है कि देखने वाले इसे देखते रह जाते हैं। समर, μलॉवर थीम, नेचर थीम से लेकर एनिमल थीम सभी कुछ इसमें कवर किया जा रहा है। इंडियन आर्ट फॉर्म से लेकर महलों के डिजाइन्स, झरोखे और जालियों के डिजाइन, मेहराब तक इनमें नजर आते हैं। इंटीरियर डिजाइनर्स के मुताबिक वे सिरेमिक आर्टिस्ट से खासतौर पर क्लाइंट्स के लिए क्रॉकरी पेंट कराते हैं।

हट डाइनिंग हट डाइनिंग थीम पर इस डिनर सेट में गांव के शांत और रंग िबरंगे माहौल की झलक को उकेरा गया है। हैंडपेंटेड और ग्लेज टेक्नीक से इसे तैयार किया गया है।

स्पून होल्डर स्पून होल्डर में समर में आने वाले फूल-पत्तियों की झलक को पेश किया गया है। यह थीम बेस्ड सेट है।

शी शेल लुक वाइब्रेंट, टेक्चर्ड और अर्दी लुक वाला यह शेल शेप प्लेटर्स काफी खूबसूरत है। यह अलग-अलग साइज और रंगों में आ रहा है।

सिरेमिक प्लेट्स पर गर्मियों की झलक नजर आ रही है जिसमें नींबू के अलग-अलग लुक को उकेरे गया है।

जाालीदार लुक ट्रैंगल्स शेप के प्लेट्स पर महलों की जालियों से इंस्पायर्ड डिजाइन्स को बनाया गया है।

μलॉवर प्रिंट कैटल कैटल पर फूल-पत्तियों की डिजाइन्स को बनाया है जिसमें ब्लैक डिजाइनिंग भी दिख रही हैं।