मेट्रो लाइन में टीन शेड हटाकर बनाई जाएगी सुरक्षा दीवार

मेट्रो लाइन में टीन शेड हटाकर बनाई जाएगी सुरक्षा दीवार

इंदौर। स्मार्ट सिटी के बहुप्रतीक्षित मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का प्रथम चरण का काम सुपर कॉरिडोर से विजयनगर तक द्रूतगति से चल रहा है। काम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन ने कॉलम के दोनों तरफ टीनशेड लगाए हैं। अब इन टीन शेडों को निकालकर वहां पांच-छह फीट ऊंची दीवार बनाई जाएगी। यह दीवार एमआर-10 चौराहा से रोबोट चौराहा तक बनाई जाना प्रस्तावित है। शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन दीवार निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।

कॉर्पोरेशन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि टीन शेडों को लंबे समय तक लगाकर रखा नहीं जा सकता। टीन शेड के कारण कई बार दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है, इसलिए मेट्रो की लाइन में प्रवेश रोकने टीनशेडों को हटाकर उनके स्थान पर दीवार बनाई जाएगी। अगले माह टेंडर बुलाए जाएंगे। टेंडर आते ही सबसे पहले एमआर-10 से बापट चौराहा और उसके बाद दूसरे फेज में बापट चौराहा से रोबोट चौराहा तक दीवार बनाई जाएगी। टीनशेड का उपयोग मेट्रो प्रोजेक्ट के अन्य स्थानों पर किया जाएगा। मेट्रो का सम्पूर्ण काम होने के बाद टीनशेड बेचे जा सकते हैं।