चौथे सावन सोमवार को मंदिरों एवं घरों में हुआ शिव का अभिषेक व श्रृंगार

चौथे सावन सोमवार को मंदिरों एवं घरों में हुआ शिव का अभिषेक व श्रृंगार

जबलपुर । सावन के चौथे सोमवार को शहर में शिव मंदिरों में जहां सुबह से ही बम- बम भोले की गूंज सुनाई दी तो वहीं दूसरी ओर घर-घर भगवान भोलेनाथ की आराधना भक्ति में सभी डूबे रहे। हर शिव भक्त ने अपने अपने घर पर ही भगवान महादेव की पूजन अर्चना अपने अपने परिवार के साथ रुद्राभिषेक किया। हर-हर महादेव, घर-घर महादेव के कौने कौने में श्रृद्धालु भक्त निरंतर रूद्र की साधना भक्ति मे लीन रहे। जहां दो दिन के लाक डाऊन कर्फ्यू से छूट के बाद सुबह जब बाजार खुला तो शिव पूजन की सभी सामग्री फल फूल पत्ती भक्तों ने खरीद कर पूजन संपन्न किया। आचार्य, पंडित भी जगह-जगह भगवान भोलेनाथ के अभिषेक पूजन संपन्न कराने में व्यस्त रहे। गौरतलब है कि श्रावण मास के चौथे सोमवार को सुबह से शहर के सभी शिवालयों में विशेष पूजन अनुष्ठान प्रारंभ किए गए। साकेतधाम ग्वारीघाट में भगवान श्री रामेश्वरम महादेव का रुद्राभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। भोलेनाथ का दिव्य श्रृंगार किया गया है। कचनार सिटी में प्रात: काल भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर श्रृंगार किया गया एवं महाआरती की गई। गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही रुद्राभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। सभी मंदिरों में भक्तगण पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन कर किया। इसके साथ ही शहर के सभी मंदिरों में पूजन-पाठ,रुद्राभिषेक एवं शिव पूजन-अर्चन किया गया।

खेरमाई माता को चढ़ाया झंडा

सावन के चौथे सोमवार को हर साल की भाती इस बार भी मां भावानी का ध्वज जोगनी माता मंदिर से प्रारंभ कर खेरमाई मंदिर रामपुर में अर्पित किया जाता है। इसी श्रंखला में इस बार भी शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष ठाडेश्वर महावर ने अपने साथियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेरमाई मां को झण्डा चढ़ाया गया। इस मौके पर कोरोना महामारी से निजात दिलों की प्रार्थना की गई।