नर्मदा सप्लाई ब्रेक : रात तक नहीं हुआ लीकेज दुरुस्त, आज भी नहीं आएगा पानी

नर्मदा सप्लाई ब्रेक : रात तक नहीं हुआ लीकेज दुरुस्त, आज भी नहीं आएगा पानी

भोपाल। पांच लाख से ज्यादा आबादी को दो दिन से नहीं मिला पानी। होशंगाबाद रोड पर बागसेवनिया थाने के सामने साइकिल ट्रैक के नीचे से गुजरी नर्मदा वॉटर प्रोजेक्ट की मेन लाइन बीते दिन फूट गई थी। जिसे दुरुस्त करने को नगर निगम ने बुधवार को शट-डाउन लिया। दावा किया सिर्फ एक दिन पानी सप्लाई ब्रेक होगी, लेकिन गुरुवार को भी सप्लाई होना मुश्किल है। क्योंकि रात करीब 12 बजे तक लीकेज मेंटेनेंस का काम पूरा नहीं हो सका था। 

 हालांकि नगर निगम के चीफ इंजीनियर एआर पवार ने बताया कि लीकेज मेटेनेंस का जारी है, जो रात में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रात में पंप चालू कर भोपाल पानी सप्लाई शुरू की जाएगी। लाइन चार्ज होने में चार-पांच घंटे लगेंगे। इसके बाद पानी की टंकियां भरी जाएंगी। ऐसे गुरुवार शाम कुछ इलाकों में पानी सप्लाई की जाएगी, जबकि शुक्रवार को सप्लाई व्यवस्थित हो जाएगी। बता दें कि मंगलवार को नर्मदा जलप्रदाय परियोजना की 1100 एमएम व्यास की मुख्य पाईप लाईन में बागसेवनिया थाने के पास लीकेज  हो गया था। 

आज भी यहां नहीं आएगा पानी

नारियल खेड़ा, टीला जमालपुरा, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदापुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमिनपुरा, बालबिहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, चांदबड़, नवीन नगर, डी ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वाटर्स, शहंशाह गार्डन, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तुरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक बिहार, सेक्टर ए-बी, अभिरूचि परिसर, पद्भनाभ नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, अन्ना नगर, बावड़ियाकलां, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविÞद्यालय, सेंचुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9ए 9बी, महेशमति, अरविंद बिहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर, पिपलियापेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति बिहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकलां, न्यू शिवनगर, अलकापुरी, साकेत नगर ए, बी, सी, आनंद नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक बिहार, मानव बिहार, बाल बिहार, सूर्या कॉलोनी, रत्नागिरी, 50 क्वाटर्स, 60 क्वाटर्स, 100 क्वाटर्स, सोनागिरी, ए,बी,सी सेक्टर, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी ए,बी,सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जेके रोड, नरेला शंकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी, दामखेड़ा, अयोध्या नगर, अटल नेहरू नगर, शिवानी नगर, रासलाखेड़ी, ब्लू मून कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोद चौराहा, एमआईजी क्वाटर्स, नयापुरा, विश्वकर्मा नगर, कटारा हाउसिंग बोर्ड में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।