सिद्धू ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बंद कमरे में की बैठक

सिद्धू ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बंद कमरे में की बैठक

सुल्तानपुर लोधी। कांग्रेस हाईकमान पंजाब में अभी नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं कर पाया लेकिन उससे पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने सक्रियता बढ़ा दी है। शनिवार को उन्होंने सुल्तानपुर लोधी में पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के आवास पर मौजूदा व पूर्व विधायकों के साथ बंद कमरे में अहम बैठक की। बंद कमरे में हुई बैठक में किस मुद्दे पर गहन मंथन हुआ है, इसके बारे में सिद्धू ने मीडिया के सामने कुछ नहीं बताया। बस, इतना कहा कि पंजाब दी हक-सच्च दी लड़ाई नेक-नियति नाल लड़ांगे। वहीं कपूरथला के दो मौजूदा विधायक इस बैठक में मौजूद रहे, जबकि कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह बैठक में दिखाई नहीं दिए। जिस तरह से सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस के कुछ मौजूदा व पूर्व विधायकों के अलावा शीर्षस्थ नेतागण जुटे हैं, और बैठक की है इस लिहाज से सिद्धू का पहली बार कांग्रेस दिग्गजों के साथ बैठक करना पंजाब कांग्रेस में आगामी दिनों में एक नए सूर्य के उदय की आहट है।

बैठक में पहुंचे ये नेता

बैठक में भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा, फगवाड़ा से कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल के अलावा सिद्धू के करीबी अश्वनी सेखड़ी, राकेश पांडे, रूपिंदर रूबी, नाजर सिंह मानशाहिया, मोहिंदर केपी, सुनील दत्ती, जगदेव सिंह कमालुके, कमलजीत बराड़, डॉ. मोहन सिंह फलियांवाल, अजय पाल सिंह कोटकपूरा, जसविंदरपाल सिंह, जग्गा मजीठिया, दविंदर सिंह घुबाया, सुखविंदर सिंह डैनी, आशु बंगड़, जीएस बाली, जसविंदर धीमान, नवतेज सिंह चीमा, पिरमल सिंह धनौला, हरविंदर सिंह लाडी, राजबलविंदर सिंह मराड़ और विजय कालड़ा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे।