क्लासेन की शानदार बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया

क्लासेन की शानदार बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया

कटक। दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी के बाद हेनरिक क्लासेन (81 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी से रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की। भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका की कसी गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में काफी दिक्कत हुई, जिससे टीम बाराबती की मुश्किल पिच पर छह विकेट विकेट पर 148 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में शुरुआती तीन विकेट अपने नाम किए, लेकिन मध्य के ओवरों में विकेट नहीं चटकाने का खामियाजा भारत को दूसरी हार से भुगतना पड़ा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन (46 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के के अर्धशतक तथा कप्तान तेम्बा बावुमा (35 रन) के साथ चौथे विकेट के लिूए 64 रन और फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर (नाबाद 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से 18.2 ओवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की। भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर रीजा हेड्रिंक्स (04) को बोल्ड कर शानदार शुरुआत कराई, जिन्होंने पारी की चौथी गेंद पर कवर प्वाइंट में चौका जड़ा था। उन्होंने फिर अपने दूसरे ही ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस (04) को भी पवेलियन भेजकर दूसरा झटका दिया। दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव में आ गई थी और बावुमा (30 गेंद, चार चौके, एक छक्का) ने हाथ खोलते हुए हार्दिक पंड्या पर आॅफ साइड में शानदार छक्का जड़ा। भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में रासी वान डर डुसेन (01) के स्टंप उखाड़ दिए। इससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में अपना तीसरा विकेट गंवाया और उसका स्कोर हो गया तीन विकेट पर 23 रन। इन झटकों से उबरने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, जिसके लिए क्विंटन डि कॉक के चोटिल होने से मैच में खेलने उतरे क्लासेन और बावुमा ने यह जिम्मेदारी निभाई। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 64 रन की भागीदारी की। हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में क्लासेन का विकेट झटका लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इससे पहले श्रेयस अय्यर (40 रन) भारत के लिये शीर्ष स्कोरर रहे जबकि इशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलकर 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली लेकिन मध्य के ओवरों में लय खो बैठे।