दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हरायाहै

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हरायाहै

मिल्टन। मरीजान कप (44 रन पर दो विकेट और नाबाद 34) के शानदार हरफनमौला खेल और लॉरा वुलफार्ट (67) तथा कप्तान सुने लुस (51) के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को गुरुवार को तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नार्मेंट में जीत का चौका लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका लगातार चौथी जीत और आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि न्यूजीलैंड पांच मैचों में तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 228 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने 49.3 ओवर में आठ विकेट पर 229 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मरीजान कप को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। न्यूजीलैंड की टीम कपड़ों सोफी डिवाइन की 101 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के से सजी 93 रन की शानदार पारी के बावजूद 228 रन पर सिमट गई। अमीलिया कर ने 42, मैडी ग्रीन ने 30 और ब्रूक हैलिडे ने 24 रन का योगदान दिया। सोफी पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 198 के स्कोर पर आउट हुई, लेकिन इसके बाद शेष बल्लेबाज 30 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई। मरीजान कप ने 10 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि शबनिम इस्माइल ने 27 रन पर तीन विकेट और अयाबोंगा खाका ने 31 रन पर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉरा वुलफार्ट और कप्तान सुने लुस ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वुलफार्ट ने 94 गेंदों पर 67 रन में छह चौके लगाए, जबकि कप्तान सुने लुस ने 73 गेंदों पर 51 रन में चार चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका ने यह साझेदारी टूटने के बाद जल्दी जल्दी कुछ विकेट गंवाए, लेकिन मरीजान कप ने एक छोर से जमकर खेलते हुए 35 गेंदों पर चार चौकों के सहारे नाबाद 34 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसकर लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।