चिन्हित क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान आज से

चिन्हित क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान आज से

इंदौर। इंदौर के नगर निगम वार्ड-2, 38, 39, 52, 53 तथा 61 में 6 मार्च से आउटब्रेक रिस्पांस इम्यूनाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में 9 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को अतिरिक्त डोज दिया जाएगा। यह बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा। लगभग 300 से अधिक सत्र सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को आयोजित कर 30 हजार से अधिक बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

खास बिंदु 

अभी तक 47 खसरा के एवं 2 रूबेला के मरीज मिल चुके हैं। -9 नए केस :चंदन नगर, चंपा बाग, ग्रीन पार्क, कुमारखेड़ी, बड़वाली चौकी, हातोद एवं सांवेर में पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे टीकाकृत और आंशिक टीकाकृत पाए गए।

...इसलिए कराएं टीकाकरण

खसरे से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही सबसे प्रभावी सुरक्षात्मक उपाय है। यह 97% तक बच्चे की सुरक्षा खसरे से करता है। तेज बुखार के साथ बिना पानी वाले लाल दाने, सर्दी-खांसी इसके प्रमुख लक्षण हैं, अत: अपने बच्चों को टीकाकरण अवश्य करवाएं।

लक्षण हों तो बाद में दें परीक्षा

इंदौर के स्कूल शिक्षा विभाग ने जागरूकता का परिचय देते हुए 3 बच्चों को बुखार आने पर परीक्षा के दौरान घर पर ही रुकने को कहा तथा बाद में उनकी परीक्षा लेने का निर्णय किया। यह एक सुरक्षात्मक कदम है। खसरा एक संक्रामक रोग है। बुखार के दौरान बच्चों को अन्य लोगों से दूर रखा जाए तथा बुखार से ग्रसित होने पर उन्हें पौष्टिक भोजन एवं पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जाए।