टेस्ट सीरीज में श्रीलंका क्लीन स्वीप तो टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत होगी

टेस्ट सीरीज में श्रीलंका क्लीन स्वीप तो टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत होगी

बेंगलुरु। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में एक स्पेशल रिकॉर्ड कायम करने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत ने हाल में वेस्टइंडीज को 6-0 (वनडे में 3-0 और टी20 सीरीज में 3-0) से क्लीन स्वीप किया था और फिर इसके बाद उसने टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। भारतीय टीम की जीत का सिलसिला मोहाली टेस्ट में भी जारी रहा और अब दूसरे टेस्ट में टीम के पास एक स्पेशल रिकॉर्ड कायम करने का मौका है। भारतीय टीम अब अगर दूसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो वो न केवल अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज करेगी, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा जब टीम लगातार दूसरी बार किसी सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। भारत के पूरे क्रिकेट इतिहास में, किसी भी भारतीय टीम ने अब तक कभी भी सभी फॉर्मेट में लगातार दो सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया है।

कोहली के बल्ले पर रहेगी दर्शकों की नजरें

पिछले 28 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमा सके विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को जब मैदान पर उतरेंगे तो नजरें उन्हीं के बल्ले पर रहेंगी। कोहली ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में गुलाबी गेंद टेस्ट में ही शतक जमाया था। उन्होंने उस पारी में 136 रन बनाए थे। उसके बाद से भारतीय कप्तान 28 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट शतक नहीं बना सके। उन्होंने छह बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और उनका सर्वोच्च स्कोर इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रन था। अब वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लौट रहे हैं जिस पर उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल खेलती है। मैदान से अच्छी तरह से वाकिफ होने का भी उन्हें फायदा मिलेगा। बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट के लिए 100 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है।

मैच में ये खिलाड़ी होंगे

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, कोना भारत (विकेटकीपर), उमेश यादव, सौरभ कुमार, प्रियांक पांचाल।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, सुरंगा लखमल, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, पाथुम निसांका, जेफ्री वंडारसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने। मैच का समय : दोपहर दो बजे से।

रोहित की नजरें कप्तानी में रिकॉर्ड बनाने पर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 400वें अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए उतरेगा। रोहित इसी के साथ विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और पांच अन्य भारतीयों के एलीट क्लब में शामिल होंगे, जिन्होंने देश के लिए 400 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारतीय कप्तान इस सूची में शामिल होने वाले नौवें भारतीय बनेंगे। 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित ने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं। यह उनका 45 वां टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।