श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसद में बहुमत खोया, नए वित्त मंत्री का भी इस्तीफा

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसद में बहुमत खोया, नए वित्त मंत्री का भी इस्तीफा

कोलंबो। श्रीलंका में गहराए आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार ने संसद में बहुमत खो दिया है। मंगलवार को इमरजेंसी के बीच श्रीलंका की संसद में कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान राजपक्षे परिवार के खिलाफ जनता के गुस्से को देखते हुए करीब 41 सांसदों ने गठबंधन से नाम वापस ले लिया। वहीं, नए वित्त मंत्री अली साबरी ने नियुक्ति के 24 घंटे में ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तीन अन्य मंत्रियों के साथ सोमवार को शपथ ली थी। श्रीलंका के आर्थिक संकट को लेकर विपक्ष ने राष्ट्रपति गोटबाया का इस्तीफा मांगा है। इस पर गोटबाया ने कहा कि वह राष्ट्रपति का पद नहीं छोड़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वे संसद में 113 सीटों का बहुमत साबित करने वाली किसी भी पार्टी को सरकार सौंपने के लिए तैयार हैं।

स्टाफ को देने के लिए भी पैसे नहीं, तीन देशों में दूतावास बंद

इधर 1948 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से अबतक का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका ने ईराक, नॉर्वे और आस्ट्रेलिया में अपने दूतावास बंद कर दिए हैं, क्योंकि सरकार के पास स्टॉफ को देने के पैसे नहीं हैं। 30 अप्रैल से इन देशों में श्रीलंका अपने दूतावास को अस्थाई तौर पर बंद कर देगा।