भूतिया मास्क, ड्रेस और आवाज निकालकर पीपीएस में छात्रों ने मनाई हेलोवीन पार्टी

भूतिया मास्क, ड्रेस और आवाज निकालकर पीपीएस में छात्रों ने मनाई हेलोवीन पार्टी

 पीपुल्स पब्लिक स्कूल की प्री- प्राइमरी विंग में हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया। नन्हें नौनिहाल डरावने रूपों, डरावनी पोशाकें पहनकर इस आयोजन में आए और सभी को विश किया। छात्र इस आयोजन में उत्साह देखते ही बन रहा था। छात्रों को बताया गया कि असल में हेलोवीन मुख्य रूप से पश्चिमी देशों का त्योहार है। यह त्यौहार हर साल 31 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है। इस दिन बच्चे घर-घर जाकर हैप्पी हेलोवीन की विश देते हैं और चॉकलेट और कैंडी लेते हैं। स्कूल प्राचार्या रश्मि बी. कपूर ने सभी छात्रों को हेलोवीन डे की बधाई दी और उनके परिधानों की सराहना की।