3 दिनी ट्रक व ट्रांसपोर्ट लॉकडाउन शुरू हुआ

3 दिनी ट्रक व ट्रांसपोर्ट लॉकडाउन शुरू हुआ

जबलपुर । डीजल पर वैट समाप्त करने, टैक्स में 3 माह की छूट देने सहित अवैध उगाही पर रोक लगाने जैसी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश सहित जबलपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय 3 दिन के लिए थम गया है। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल बबलू द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के बाद सभी लोगों ने व्यवसायियों से अनुरोध करके ट्रांसपोर्ट एवं ट्रकों को स्वेच्छा से बंद करवाया। प्रमुख मांग बॉर्डर व चेक पोस्टों में अवैध बसूली बंद की जाने , बेहताशा डीजल मूल्य वृद्धि को कम करने, ड्राइवरों को सुरक्षा कवच, लॉकडाउन के समय जो गाड़ियां खड़ी है उनका टैक्स माफी की मांग की गई है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल पूर्व पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुधी भगचंदानी सुधीर ट्रांसपोर्ट मुन्ना अवस्थी अवस्थी ट्रांसपोर्ट श्याम गुप्ता,राहुल ट्रांसपोर्ट परमवीर सिंह ट्रक आॅनर एसोसिएशन,अजीत तिवारी परचून ट्रांसपोर्ट, नीलेश जैन अनिल फ्रेट कैरियर संजू ठाकुर मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट, बिटटू कोहली,मिक्की आहुजा, मिक्की कोहली,आशीष जैन आशीष ट्रांसपोर्ट, जयेश ओझा चारू कैरियर, विराग भाई विराग ट्रांसपोर्ट , पप्पू भाई डीसीएम विनोद सिनवर टी सी आई नरेन्द्र जैन विद्या सागर ट्रांसपोर्ट अमित गुप्ता, माँ वैष्णवी ट्रांसपोर्ट पप्पू शर्मा एस के रोड लाइन्स दीपक अग्रवाल ए वी रोडलाइन्स,प्रिंसी बांगा अशोक जैन अनिल पेट्रोल पंप राजू अग्रवाल बालाजी ट्रांसपोर्ट, बबलू चौबे भारत केरिंग कॉपोर्रेशन,हरी सिंह ठाकुर श्री छाया रोड लाइंस, बिट्टू कोहली, सुरेंद्र चौकसे, अशोका रोड लाइंस महेश आहूजा, आहुजा ट्रांसपोर्ट राजु जैन, आर टी सी संती सरदार, लखपति रोड लाइंस प्रदीप मोदी न्यू मोदी रोड लाइंस लक्की जैन आदिनाथ रोडलाइनस, कुंदन विश्वकर्मा विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट, रूपेश साहू साहू रोड लाइंस, अरविन्द जैन विद्या सागर ट्रांसपोर्ट न्यू मोदी ट्रांसपोर्ट,दीपक भाई विजय सोनी विजय कार्गो संगम ट्रांसपोर्ट, विवेक भाई मोहित जैन बर्धमान ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।