गली-मोहल्ले में रहेगी स्वच्छता तो देश अपने आप हो जाएगा स्वच्छ :सिंधिया

गली-मोहल्ले में रहेगी स्वच्छता तो देश अपने आप हो जाएगा स्वच्छ :सिंधिया

ग्वालियर। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत देश व प्रदेश में एक घंटे का श्रमदान अभियान चलाया गया। जिसके चलते स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वार्ड-18 दीनदयाल नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने खुद झाडू संभालते हुए सड़क किनारे मिट्टी व कचरे को डस्टबिन में अपने हाथों से डाला। साथ ही श्रमदान करते कहा कि हमारी गली-मोहल्ला व कॉलोनी, बाजार स्वच्छ रहेंगे, तो देश अपने आप स्वच्छ रहेगा। स्वच्छता हम सभी का दैनिक कार्य है। हमको स्वच्छता के प्रति सजग रहकर स्वच्छता रखनी चाहिए। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। साथ ही स्वच्छता में ग्वालियर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, बस इसे और व्यापक स्तर पर ले जाने की जरूरत है। कार्यक्रम में स्वच्छता कार्य करने वाले 7 स्वच्छता मित्रों का सम्मान कर सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, निगमायुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज, पूर्व पार्षद जबर सिंह, पार्षद रेखा त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं शाम के समय श्री सिंधिया ने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

66 वार्डों में भी चलाया गया सफाई अभियान

ग्वालियर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 5 व उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने लाल टिपारा गौशाला व सांसद विवेक शेजवलकर ने महाराज बाड़े पर के अलावा सभापति मनोज सिंह तोमर ने आमखो पुराना बस स्टैंड व हजार बिस्तर अस्पताल में श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य किया।

यादव समाज ने सौंपा FIR के खिलाफ ज्ञापन

यादव समाज यदुवंशी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रुपेश यादव पर हुई फर्जी एफआईआर के विरोध में समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया। इस मौके पर विनोद (माटू) यादव, मोनू यादव, वीरू यादव, विक्रम यादव, धर्मेंद्र यादव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मुलायम यादव, बल्ली यादव, जवाहर यादव, राजाराम यादव दलबीर यादव उपस्थित थे।

गांधी जी का सपना व पीएम का संकल्प हो रहा है पूरा

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि महात्मा गांधी का आदेश हमारे दिल में नहीं विचारधारा में है। भारत की सड़क, गांव व बस्तियों में स्वच्छता हुई है। इसे युद्ध स्तर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंचाया है और इस युद्ध में भारत का एक-एक नागरिक सहित 140 करोड़ देशवासी अपने आप को शामिल करके महात्मा गांधी का सपना और प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। स्वच्छता में इंदौर के लगातार नंबर वन बने रहने के मामले में उन्होंने कहा कि ग्वालियर आगे बढ़ रहा है, लेकिन विज्ञापन आता है कि दिल मांगे मोर, इसी तर्ज पर हमें ग्वालियर को आगे बढ़ाना होगा।