पुतिन-शहबाज ने चुपचाप एक-दूसरे को लिखे पत्र, दोनों ने संबंधों पर दिया जोर

पुतिन-शहबाज ने चुपचाप एक-दूसरे को लिखे पत्र, दोनों ने संबंधों पर दिया जोर

इस्लामाबाद। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दोनों ने चुपचाप एक दूसरे को पत्रों का आदान- प्रदान किया है। पत्र में दोनों ने आपसी सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की है। पत्रों का आदान-प्रदान इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार के अविश्वास प्रस्ताव में असफल होने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में शाहबाज शरीफ की नियुक्ति होने के बाद हुआ है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि पुतिन ने पाकिस्तान के नए पीएम को एक पत्र लिखा, उन्हें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने रूस और पाकिस्तान के बीच सहयोग को मजबूत करने की इच्छा जताई। वहीं शाहबाज ने अफगानिस्तान में द्विपक्षीय सहयोग पर समान हितों का उल्लेख किया।

शहबाज का नो फ्लाई लिस्ट से हटा नाम

इधर पाकिस्तान की नई सरकार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनकी पत्नी और भतीजी समेत कई हाई- प्रोफाइल हस्तियों के नाम नो-फ्लाई लिस्ट से हटा दिए हैं। शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने पिछले हफ्ते अपनी पहली बैठक में राणा सनाउल्लाह की अध्यक्षता वाले आंतरिक मंत्रालय को एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) की समीक्षा करने के लिए अधिकृत किया था, जो लोगों को देश छोड़ने की अनुमति नहीं देता है। अब यह लोग देश से बाहर जा सकेंगे।