महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश पर लोकसभा में चर्चा हो : तृणमूल कांग्रेस

महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश पर लोकसभा में चर्चा हो : तृणमूल कांग्रेस

  नई दिल्ली। टीएमसी के नेताओं ने शनिवार को ‘धन के बदले सवाल’ मामले में पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा के सदन से निष्कासन की आचार समिति की सिफारिश पर लोकसभा में चर्चा की मांग की। संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 22 दिसंबर तक सदन की 15 बैठक होंगी। गौरतलब है कि टीएमसी नेता के निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा की समिति की रिपोर्ट सत्र के पहले दिन सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है। शनिवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में टीएमसी प्रतिनिधियों ने दावा किया कि समिति की रिपोर्ट सदन में पेश करने से पहले बेशर्मी से सार्वजनिक कर दी गई थी। लोस और रास में टीएमसी संसदीय दल के नेता क्रमश: सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन ने बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया।

विशेषाधिकार समिति और आचार समिति के लिए उल्लेखित भूमिकाओं में कोई स्पष्ट सीमांकन नहीं है। आप सहमत होंगे कि संसद से निष्कासन एक अत्यंत गंभीर दंड है। -अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता