मंडीदीप में साल भर पहले बने पुल की सर्विस रोड धंसी, हाईवे पर भी दरार

मंडीदीप में साल भर पहले बने पुल की सर्विस रोड धंसी, हाईवे पर भी दरार

भोपाल। मंडीदीप के पास एनएच-12 पर कलियासोत नदी के पुल की एप्रोच रोड दूसरी बारिश भी नहीं झेल सकी। रविवार रात इसका 70 मीटर लंबा हिस्सा रिटेनिंग वॉल सहित धंसकर गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया। इससे सटे हाईवे पर भी मोटी दरार आ गई है। फिलहाल इस मार्ग को बंद कर दरार भरी जा रही है। जो सड़क धंसी है, वह 527 करोड़ की लागत वाले भोपालज बलपुर एनएच प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह मई 2021 में ही बनकर तैयार हुई थी। एप्रोच रोड से भारी वाहन नहीं निकलते हैं, इसलिए बड़ी घटना नहीं हुई। सीडीएस इंडिया प्रा. लि. नई दिल्ली ने इसका निर्माण किया है। घटना के बाद शासन ने एमपीआरडीसी के प्रबंधक एसपी दुबे को सस्पेंड कर दिया है। तत्कालीन जिला प्रबंधक पवन अरोड़ा और एजीएम डीके जैन (रिटायर्ड) के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रोजेक्ट के कंसलटेंट थीम इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। पिछले 5 साल में कंपनी ने प्रदेश में जो भी काम किए हैं, उनका तकनीकी आॅडिट कराने के आदेश भी सरकार ने दिए हैं।

ओवर टर्न से प्रेशर नहीं झेल सकी वॉल

फोटो से लगता है कि पुल की एप्रोच रोड को सहारा देने वाली रिटेनिंग वॉल का डिजाइन सही नहीं है। यह ओवर टर्न हो गई है और प्रेशर नहीं झेल पाने के कारण धंस गई। मेन रोड की क्रस्ट में दरारें क्रस्ट की मोटाई अथवा सब ग्रेड के कम्पैशन की कमी के कारण हो सकती हैं।

IIT रुड़की से कराएंगे जांच

सड़क क्षतिग्रस्त होने की समीक्षा की गई। तत्कालीन एजीएम के खिलाफ विभागीय जांच होगी। निर्माण कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच आईआईटी रुड़की के माध्यम से कराई जाएगी। प्रदेश में कंपनी के सभी निर्माण कार्यों का (पांच वर्ष तक के) तकनीकी आॅडिट होगा। - नीरज मंडलोई, पीएस , लोक निर्माण विभाग

लोग बोले- पानी का प्रेशर नहीं झेल सकी

आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार को कलियासोत डैम के 13 गेट खोले गए थे। इससे पानी तेज प्रेशर से पहुंचा था। इस पुल से पानी तेज प्रेशर से गुजरा, तो रिटेनिंग वॉल धंस गई।

4 माह में बनेगी रोड, तब तक डेढ़ किमी का चक्कर

कलियासोत के इस पुल से चार लेन गुजर रही हैं। इसमें दो मेन लेन और दो एप्रोच रोड शामिल हैं। एप्रोच रोड की रिटेनिंग वाल धंसने और एक मेन लेन को दरार पड़ने के कारण बंद कर दिया गया है। दूसरी मेन लेन और एप्रोच रोड से आवागमन चालू है। इन पर बंद लेने के कारण यातायात का दबाव बढ़ जाएगा। एप्रोच रोड 4 माह में बनाने के निर्देश दिए गए हैं। तब तक इससे आने-जाने वाले लोगों को डेढ़ किमी घूमकर आना होगा।