28 चिताएं देख निकला आंसुओं का सैलाब

28 चिताएं देख निकला आंसुओं का सैलाब

पन्ना। उत्तराखंड में रविवार को हुए बस हादसे में पन्ना के 26 तीर्थयात्रियों की मौत के बाद आज सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जिन गांवों के तीर्थयात्रियों का इस दुखद घटना में निधन हुआ, उन गांवों में मातम पसरा रहा। सबसे गमगीन माहौल साटा बुद्धसिंह गांव में दिखा, जहां एक साथ 8 अर्थियां उठीं। यहां एक ही परिवार के छह लोगों समेत डॉक्टर दंपति की हादसे में मौत हुई थी। गांव से एक साथ अर्थियां उठीं तो हर तरफ आंसुओं का सैलाब बह निकला। पन्ना के ही मोहंद्रा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच अंतिम संस्कार में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पार्टी की ओर से सभी को पूरी मदद की जाएगी।

ऐसा मंजर मोहंद्रा ने पहले कभी नहीं देखा

एक साथ चार अर्थियां उठने का मंजर मोहंद्रा ने इसके पहले कभी नहीं देखा था। शोक स्वरूप स्थानीय दुकानदारों ने दाह संस्कार होने तक अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा।