चीन में 5 हफ्तों में 9 लाख मौतें हुई

चीन में 5 हफ्तों में 9 लाख मौतें हुई

बीजिंग। चीन ने स्वीकार किया है कि कोरोना महामारी से उनके यहां करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनिया के विशेषज्ञों का दावा है कि चीन अभी भी सही आंकड़ा छिपा रहा है। माना जा रहा है कि चीन में मौतों का आंकड़ा आधिकारिक आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है। बता दें कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बीते हμते बताया कि देशभर के अस्पतालों में 12 जनवरी तक करीब 59,938 लोगों की जान कोरोना महामारी के चलते गई। अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेल्स के फील्डिंग स्कूल आॅफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विभाग के अध्यक्ष जू फेंग झांग का दावा है कि चीन मे कोरोना से मौतों का सही आंकड़ा आधिकारिक आंकड़े से बहुत ज्यादा बड़ा है। झेंग का दावा है कि चीन में कोरोना महामारी की शुरुआत में पहले के 5 हμतों में करीब 9 लाख लोगों की जान गई है। झेंग ने यह दावा चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी के नेशनल स्कूल आॅफ डेवलेपमेंट की रिपोर्ट के आधार पर किया है।

जनवरी के मध्य तक 64 फीसदी जनसंख्या कोरोना संक्रमित

इससे पहले पेकिंग यूनिवर्सिटी ने दावा किया था कि जनवरी के मध्य तक देश की 64 फीसदी जनसंख्या कोरोना की चपेट में आ चुकी है। झेंग का कहना है कि अगर चीन में कोरोना का फर्टिलिटी रेट 0.1% भी है तो चीन में कोरोना से पहले 5 हμतों में करीब नौ लाख लोगों की जान गई होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कई मौतें नर्सिंग होम या घर पर हुई होंगी, जिनकी चीन की सरकार ने गिनती नहीं की होगी। सरकार के आधिकारिक आंकड़ों में सिर्फ अस्पतालों में हुई मौतें शामिल हो सकती हैं। बता दें, चीन सरकार ने महामारी-रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोरोना के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था।