यह चुनाव भाजपा-कांग्रेस के बीच नहीं, सनातन व अधर्मियों के बीच

सिवनी के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में श्रीराम कथा का आयोजन, रामभद्राचार्य बोले

यह चुनाव भाजपा-कांग्रेस के बीच नहीं, सनातन व अधर्मियों के बीच

सिवनी। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक सनातन के समर्थन और विरोध में सियासत गर्म है। इस बीच, संत स्वामी रामभद्राचार्य के बयान ने इसे और भी गर्मा दिया है। सिवनी के पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में इन दिनों श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है। उन्होंने अपनी कथा के दौरान श्रोताओं से कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव कमलनाथ और शिवराज या भाजपा व कांग्रेस का नहीं, यह चुनाव सनातन धर्म के समर्थक और उसके विरोधियों के बीच है। हमने भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के लिए लंबी लड़ाई जीती है। सनातन की लड़ाई में भी हम जीत हासिल करेंगे। आने वाले चुनाव सिद्धांतों के लिए होने वाले हैं। सनातन के जो समर्थक हैं, उन्हें जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दें। आपको बता दें कि यह आयोजन सिवनी विधायक मुनमुन राय द्वारा कराया जा रहा है। जहां रामभद्राचार्य खुलकर उनके समर्थन की बात कर रहे हैं। रामभद्राचार्य ने कुछ दिन पहले ही अपनी कथा में कहा था कि आप मुनमुन का जिताओ, मंत्री बनाने की जिम्मेदारी हमारी होगी। इधर, संत द्वारा राजनीतिक बयान देने का विरोध भी हो रहा है। इंदौर में मंदिर की सीढ़ियों पर लगाए उदयनिधि के फोटो : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान के बाद इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने बिजासन माता मंदिर की सीढ़ियों पर उनकी फोटो लगा दी। श्रद्धालु इस पर पैर रखकर चढ़ते-उतरते हैं।

रावण व कंस के साथ जो हुआ, वही सनातन को कोसने वालों के साथ होगा : सीएम योगी

इंदौर। उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाथ मंदिर के कार्यक्रम में सनातन को कोसने वालों की जमकर खिंचाई की। योगी ने कहा कि रावण और कंस ने क्या किया था और उनका क्या हश्र हुआ, सभी जानते हैं। यही हश्र सनातन को कोसने वालों का होगा। सीएम योगी यहां देवी अहिल्या विवि में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इससे पहले उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल का पूजन व अभिषेक किया। इंदौर पहुंचे योगी ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जी-20 में कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। यही सनातन के संस्कार हैं। उन्हें जय श्री राम कहने में, गो-माता की पूजा करने में गर्व महसूस होता है। दूसरी ओर कई लोग भारत में ही ऐसे हैं, जो सनातन को कोसते हैं। ऐसा सनातन से ही हो रहा है। कई आक्रांता आए और गए, लेकिन सनातन धर्म हमेशा चमकता रहा। सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, यह सब याद रख लें।