इस सीजन डेस्टिनेशन वेडिंग की डिमांड ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ से शामिल होंगे मेहमान

इस सीजन डेस्टिनेशन वेडिंग की डिमांड ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ से शामिल होंगे मेहमान

कभी लॉकडाउन तो कभी अनलॉक के बीच कई लोगों के जीवन के खास मौके बिना सेलिब्रेशन के गुजर गए। कुछ लोगों ने इन्हें अपने क्लोज ग्रुप या क्लोज फैमिली मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट किया। अब शहर की इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को नए सिरे से सब कुछ प्लान करना पड़ रहा है। सरकारी गाइडलाइन को स्टडी करते हुए बिना किसी चूक के लीगल एडवाइज लेकर वे प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि आने वाले वेडिंग सीजन और लॉकडाउन के बाद कुछ छोटी- छोटी पार्टी की ऑफरिंग दे सकें। वहीं, नवंबर में होने वाली वेडिंग के लिए अभी से इंक्वायरीज आ रही हैं, जिसमें गोवा, खजुराहो और राजस्थान को लेकर डिस्कशन किया जा रहा है। दरअसल, 1,000 लोगों के साथ शादी समारोह का बजट प्लान होता है। अब यह 50 लोगों तक सीमित हो गया है। तो बचे हुए बजट को लोग डेस्टिनेशन वेडिंग में यूज करने का प्लान कर रहे हैं। उधर, प्लानर्स का कहना है कि हर दिन सिचुएशन अलग है इसलिए अभी भोपाल के आसपास के रिसॉर्ट और होटल पर फोकस है। रिलेटिव्स फंक्शन देख सकें, इसलिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था कर रहे हैं।

रिसॉर्ट में होगी मैरिज, यू ट्यूब पर देख सकेंगे वीडियो

लॉकडाउन के बाद कुछ मैरिज प्लान की, जिन्हें रिसॉर्ट में प्लान किया। इसकी वीडियो स्ट्रीमिंग यूट्यूब से की ताकि फैमिली मेंबर्स देख सकें। इन दिनों गोवा, खजुराहो और राजस्थान में सगाई और शादी करने के लिए इंक्वायरी आ रही हैं।

लोग कम होंगे तो डेस्टिनेशन वेडिंग पर कर सकते हैं खर्च

अब लोग इस तरह सोच रहे हैं कि 1,000 लोगों को शादी में बुलाने पर जितना खर्चा होता उतना अब कम से कम लोगों के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग में खर्चा किया जा सकता है । लेकिन कॉन्फ्रेंस और अन्य पार्टीज के लिए इंक्वायरी नहीं है। यदि डिमांड आती है तो उसे भी पूरा करेंगे।

होम पार्टी में टेक-अवे के लिए इंडियन और इटेलियन फूड

होटल में तो बर्थ-डे या इंगेजमेंट पार्टीज के लिए किसी तरह की बुकिंग नहीं थी, लेकिन लोग घरों में सेलिब्रेट कर रहे हैं तो लॉकडाउन के पहले तक टेक-अवे के आॅर्डर आने लगे थे। लॉकडउन के बाद वापस घरों में आयोजित कार्यक्रमों के लिए टेक-अवे आॅर्डर्स आएंगे, लेकिन कोई इवेंट आगे के लिए भी प्लान नहीं हैं। इटेलियन फूड और इंडियन फूड के टेक अवे भी सेμटी के साथ दे रहे हैं।