‘सड़क 2’ के ट्रेलर में आलिया की धार्मिक गुरु पर टिप्पणी, लोग बोले- मौलवी या पादरी को ऐसा कहकर देखें भट्ट

‘सड़क 2’ के ट्रेलर में आलिया की धार्मिक गुरु पर टिप्पणी, लोग बोले- मौलवी या पादरी को ऐसा कहकर देखें भट्ट

भोपाल। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद छिड़ी नेपोटिज्म की बहस के बीच इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सड़क-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया। सुशांत की मौत के बाद से महेश भट्ट और आलिया लोगों के निशाने पर तो हैं ही, फिल्म का ट्रेलर आते ही आलिया अपने एक डायलॉग से एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गइ। #बायकॉट सड़क-2 ट्रेंड करने लगा। चंद घंटे में ही यू ट्यूब पर ट्रेलर को 12 लाख डिस्लाइक मिले। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट? एक आध्यात्मिक गुरु की तस्वीर को देखकर कहती हैं - इन गुरुओं की वजह से मैंने किसी अपने को खोया है। इस पर एक फिल्म क्रिटिक ने ट्वीट किया- बस एक बार इसमें से गुरु शब्द हटाकर मौलवी या पादरी लगाकर देखिए महेश भट्ट? कोई चर्चा नहीं बस इसे हटाइए और ट्रेलर दोबारा लॉन्च करिए.... बस इतनी सी मांग है।’ इसके बाद कंगना की टीम के अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा- ‘सटीक अवलोकन, क्या वे गुरु को मौलवी और कैलाश स्कैडल को मक्का स्कैडल से बदल सकते हैं? साधुओं की लिंचिंग की घटनाओं का इन्हीं पूर्वग्रहों से संबंध है? आखिर क्यों इन पाकिस्तानी एजेंटों को भारत में पूर्वग्रह और धार्मिक विद्वेष फैलाने की इजाजत है?’ लोगों ने महेश भट्ट की जमकर आलोचना की है।

संजय दत्त की परफॉर्मेंस की तारीफ

‘सड़क 2’ के ट्रेलर में कई लोग संजय दत्त की परफॉर्मेंस को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ इसे सबसे बेकार ट्रेलर बता रहे हैं। एक यूजर ने ट्रेलर पर कॅमेंट किया, ऐसा मत महसूस करो कि संजय दत्त के लिए कर रहे हैं, लेकिन हम सुशांत के लिए ऐसा करेंगे।