दलालों विदा करने आरटीओ कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

दलालों विदा करने आरटीओ कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जबलपुर ।  आरटीओ परिसर में दलालों की लगातार मिलती शिकायतों से परेशान प्रबंधन ने अब अपने कर्मचारियों को स्मार्ट करने की ठानी है। शनिवार से शुरू प्रशिक्षण को चार चरणों में दिया जाएगा। कर्मचारियों को आॅन लाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले चरण में ई-लर्निंग लाइसेंस व परमानेंट लाइसेंस की फीस कैसे काटी जाती है ये सिखाया गया है। दरअसल आरटीओ कार्यालय में जितने कर्मचारी पदस्थ हैं उनमें से आधों को कंप्यूटर सेट पर आॅन लाइन कार्य कैसे किया जाता है इसकी बेसिक जानकारी ही नहीं है। यही कारण है कि कार्यालय में आरटीओ संबंधी काम करवाने के लिए जाने वाले लोगों को मजबूरी में आॅन लाइन सर्विस सेंटर के पास जाना पड़ता है और रसीद कटवाना पड़ती है।

ये सिखाया जाएगा

कर्मचारियों को हर स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस की फीस काटने,लाइसेंस रिन्यूअल,फिटनेस रजिस्ट्रेशन टैक्स, वाहन ट्रांसफर, परमिट के अलावा अन्य कार्यों के लिए कितनी फीस कटती है उसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

दलालों का बोलबाला

बताया जाता है कि कर्मचारियों के अप्रशिक्षित होने का फायदा सीधे तौर पर दलाल उठाते हैं। यदि किसी महिला को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो तो उसे बगैर धनराशि खर्च किए ही लाइसेंस बनना चाहिए। अप्वाइंटमेंट के लिए भी उसे एमपी आॅन लाइन सेंटर जाना होता है और 50 रुपए खर्च करना होते हैं। अब यह काम बिना पैसे खर्च किए विन्डो से होगा।