संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग का रीडर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग का रीडर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर । संयुक्त आयुक्त सहकारिता कार्यालय में पदस्थ रीडर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने सोमवार दोपहर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी सहकारिता विभाग के ही पदस्थ प्रबंधक से रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरगी निवासी सुरेश कुमार सोनी ने शिकायत की थी कि वह बरगी स्थित सहकारिता कार्यालय में सहायक प्रबंधक में पदस्थ था। लेकिन उनका पद प्रबंधक का था। प्रबंधक का पद नहीं मिलने पर उसने सहकारिता न्यायालय में गुहार लगाई थी, जहां से उसे प्रबंधक के पद पर नियुक्त करने के लिए निर्देश किए गए थे।

कोर्ट की अवहेलना का प्रकरण किया था दर्ज

इसके बाद भी निर्देश का पालन नहीं होने पर उसने न्यायालय के आदेश की अवेहलना का प्रकरण लगाया। 6 फरवरी को उसकी पेशी थी। उसे प्रबंधक का पद दिलाने के लिए संयुक्त पंजीयक सहकारिता विभाग कार्यालय में पदस्थ रीडर राकेश कुमार कोरी ने उसके पक्ष में फैसला कराने की बात कहते हुए उससे 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की हैं।

शिकायत पर एक्टिव हुई लोकायुक्त टीम

शिकायत पर लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार, निरीक्षक स्वाप्निल दास, रंजीत सिंह और अन्य टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम ने कार्यालय में पहुंचकर योजना के मुताबिक घेराबंदी की और जैसे ही पीड़ित सुरेश ने आरोपी रीडर राकेश कुमार को रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए, तभी टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।