पत्नी की ऑनलाइन शॉपिंग से परेशान पति मांग रहे तलाक

पत्नी की ऑनलाइन शॉपिंग से परेशान पति मांग रहे तलाक

भोपाल। मैडम, पत्नी को खरीदारी की बीमारी है। वह बिना सोचे-समझे ऑनलाइन शॉपिंग करती है। हालत यह है कि वह कभी भी एक प्रोडक्ट से एक बार में खुश नहीं होती। प्रोडक्ट आने के बाद उसमें कोई न कोई खामी निकालकर उसे एक्सचेंज के लिए भेज देती है। सारे काम छोड़कर वह इसी में लगी रहती है। घर पर बार-बार कूरियर बॉय आने से परेशान हो गया हूं। इसलिए अब पत्नी के साथ रहना मेरे लिए मुश्किल है। यह बात दानिश नगर निवासी पति ने मैरिज काउंसलर के सामने कही। दंपति के बीच पत्नी की शॉपिंग की आदत के कारण शुरू हुआ विवाद अब तलाक तक पहुंच गया है। यह अकेला मामला नहीं है, बल्कि फैमिली कोर्ट सहित अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे 5 मामले सामने आए हैं। इनमें पतियों ने विवाद का कारण पत्नी के कंपल्सिव बाइंग डिसऑर्डर को बताया है।

अभी बच्ची ढाई साल की है

नीलबड़ निवासी पति ने बताया कि पत्नी को शॉपिंग की ऐसी बीमारी है कि अभी उनकी बेटी मात्र ढाई साल की है, लेकिन पत्नी ने ऐसा सामान भी खरीद लिया है, जो पांच साल बाद काम आएगा। पत्नी ने आदत बदलने की बात कही, लेकिन पति सुलह के लिए तैयार नहीं है।

खाना पड़ रहा बेस्वाद खाना

पंजाबी बाग निवासी पति ने बताया कि पत्नी को कोविड के दौरान कुकिंग की हॉबी लगी। इसके चक्कर में घर में एयर फ्रायर, माइक्रोवेव समेत कई चीजें भरी हुई हैं। पत्नी, पहले साधारण खाना अच्छा बनाती थी। अब इस नए प्रयोग के चक्कर में ज्यादातर परिवार को बेस्वाद खाना खाने को मिलता है।