किसानों को जागरूक करने सोशल मीडिया का करें प्रयोग : डॉ. बिसेन

किसानों को जागरूक करने सोशल मीडिया का करें प्रयोग : डॉ. बिसेन

जबलपुर । जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित संचालनलय विस्तार सेवाएं के तहत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन विवि के कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विवि की संचालक विस्तार सेवाएं डॉं. ओम गुप्ता, निदेशक अटारी डॉं. अनुपम मिश्रा बैठक में सम्मिलित हुए एवं वर्तमान में वैश्विक समस्या के दौर में कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के कौशल उन्नयन हेतु व्यावसयिक प्रषिक्षण का आयोजन किया जाए। इस बैठक में कुलपति ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कृषकों के हितार्थ सतत किसान मोबाइल संदेश व वाट्सएप के द्वारा समसामयिक जानकारी प्रदत्त करे साथ ही इस समय आॅनलाइन कृषकों की समस्याओं की जाकनारी एवं फसल की जानकारी निरन्तर जारी रखे, ताकि जरूरतमंद कृषकों एवं प्रवासी श्रमिकों को सार्थक लाभ हो सके।

मशरूम उत्पादन पर दिया बल

वैज्ञानिक परामर्श दात्री समिति कह बैठक में विभिन्न विभागों जैसे किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, डीडीएम नाबार्ड, मृदा परीक्षण, पशु पालन, आजीविका मिशन, स्वयं सेवा संस्थान के प्रतिनिधि तथा प्रगतिषील कृषक एवं कृषि उद्यमियों ने भाग लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम के आयोजन में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉं. डी.के. सिंह, डॉं. ए.के. सिंह, डॉं. नीलू विष्वकर्मा, डॉं. यतिराज खरे, डॉं. अक्षता तोमर, डॉं. आभा मिश्रा, डॉं. नितिन सिंघई, डॉं. प्रमोद शर्मा, श्रीमति जीजी ऐनी अब्राहम, डॉं. पूजा चतुवेर्दी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालक डॉं. डी.के. सिंह एवं डॉं. यतिराज खरे द्वारा किया गया।