वैष्णो देवी 16 अगस्त से खुलेगा मंदिर कोरोना के कारण साढ़े चार महीने से यात्रा बंद है

वैष्णो देवी  16 अगस्त से खुलेगा मंदिर कोरोना के कारण साढ़े चार महीने से यात्रा बंद है

कटरा।  वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू होगी, माना जा रहा है कि श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ यात्रा शुरू कर दी जाएगी।। कोरोना की वजह से 19 मार्च को यात्रा रोक दी गई थी। अनलॉक-3 में जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, वैष्णो देवी यात्रा के लिए अलग से कोई निर्देश नहीं हैं। 
यात्रा के दौरान क्या छूट होगी और क्या पाबंदियां रहेंगी, इस बारे में श्राइन बोर्ड जल्द गाइडलाइंस जारी करेगा। बताया जा रहा है कि सभी एंट्री गेट्स पर सैनिटाइजेशन टनल तैयार की जाएंगी। वैष्णो देवी भवन के साथ ही अर्धकुंवारी और भैरव घाटी मंदिर में भी थर्मल स्कैनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा।