आलिया से ज्यादा विजयराज के किरादर को गंगूबाई कठियावाड़ी में किया गया पसंद

आलिया से ज्यादा विजयराज के किरादर को गंगूबाई कठियावाड़ी में किया गया पसंद

 आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हो गई है। ये पहली बार है जब आलिया और भंसाली ने साथ काम किया है। फिल्म हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के अध्यायों का रूपांतरण है और इसमें आलिया मुख्य भूमिका में हैं। डायरेक्शन की बात करें संजय लीला भंसाली को उनकी ‘लार्जर दैन लाइफ’ फिल्मों के लिए जाना जाता है। कहानियों के हिसाब से ही वह अपने किरदार गढ़ते हैं। फिल्म की कहानी: गंगा यानी गंगूबाई की कहानी प्यार, फिल्मी दुनिया की चमक-दमक से प्रभावित किशोर लड़की और उसे मिले धोखे की कहानी है। अपने घर में काम करने वाले लड़के साथ मुंबई भागकर हीरोइन बनने का उसका सपना सदमे में तब्दील हो जाता है इसके बाद शुरू होता है गंगू का वेश्यावृति से लेकर क्वीन बनने तक का सफर।

बात एक्टिंग की वैसे तो फिल्म में विजय राज, अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा, हुमा कुरैशी, इंदिरा तिवारी सभी ने जोरदार एक्टिंग की है,लेकिन फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। उन्होंने गंगूबाई के किरदार को जीने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। विजय राज ने भी अपने किरदार के साथ बखूबी खेला है। विजय राज ने रजिÞया की भूमिका निभाई है। इस रोल को निभाना जितना मुश्किल है उन्होंने उसे उतने ही सहज तरीके से आॅडियंस के सामने परोसा है।