WHO का दावा- 2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन की उम्मीद नहीं की जा सकती

WHO का दावा- 2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन की उम्मीद नहीं की जा सकती

जिनेवा। कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले ली है। वहीं दुनिया के बड़े-बड़े देश कोरोना की दवा और वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि फिलहाल इस वर्ष कोरोना का वैक्सीन मुमकिन नहीं है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ की ओर से कहा गया है कि कोरोना के वैक्सीन के इस्तेमाल की अपेक्षा अगले वर्ष की शुरूआत से पहले नहीं की जा सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक माइक रेयान ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना के वैक्सीन की सही तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहा है, लेकिन इस बीच यह याद रखना अहम है कि हम कोरोना को कम करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि कई वैक्सीन अपने तीसरे चरण के ट्रायल में हैं और ये फेल नहीं हुई हैं। वास्तविकता की बात करें तो ये वैक्सीन लोगों के इस्तेमाल के लिए अगले वर्ष की शुरुआत तक ही उपलब्ध हो सकती हैं, इससे पहले उम्मीद करना ठीक नहीं है। अगले वर्ष की शुरुआत में हम देख सकते हैं कि लोग कोरोना का वैक्सीन ले रहे हैं।

स्कूल खुले तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा

माइक ने स्कूलों को भी चेताया है कि वह स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर सजग रहें, क्योंकि इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा हो सकता है। हमें अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। हमें बच्चों को स्कूल भेजने की भी हरसंभव कोशिश करनी चाहिए, लेकिन इसके लिए सबसे कारगर तरीका है- कोरोना के ट्रांसमिशन को रोकना, अगर हम इसे रोकने में सफल होते हैं तो अपने बच्चों को स्कूल भी भेज सकते हैं।

अमीर-गरीब नहीं, सबके लिए हो वैक्सीन : माइक

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक माइक रेयान ने कहा कि हमें कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना है, यह वैक्सीन महामारी की है, किसी अमीर या गरीब के लिए नहीं, यह हर किसी के लिए है। लिहाजा हमें इसे ठीक तरह से बिना किसी भेदभाव तक लोगों तक पहुंचाने की दिशा में काम करना होगा। विदित है कि रूस में ऐसी चर्चाएं हो रही है कि वहां अमीरों ने कोरोना से बचने एंटी बॉडी के टीके पहले ही लगवा लिए थे।

कोरोना से आपको सुरक्षित रखने की उम्मीद किसी और से मत रखिए: टेड्रोस

इसबीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एधेनॉम ने गुरुवार को कहा कि कई लोग अब भी कोरोना वायरस के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। उन्होंने कहा, जब तक कोविड-19 घूम रहा है, हर किसी को खतरा है। आपको सुरक्षित रखने की उम्मीद किसी और से मत रखिए। खुद को और एक-दूसरे को सुरक्षित रखने में हम सभी को भूमिका निभानी है।